दिल की किताब कोरी है-यार मेरा १९७१
फिल्म यार मेरा से जो सन १९७१ की एक फिल्म है. अनयूजुअल
सी पेयरिंग है फिल्म में. जीतेंद्र के साथ राखी. फिल्म के निर्देशक
है आत्मा राम जिन्होंने ढर्रे पर ना चल के अपनी फिल्मों की
स्टारकास्ट में काफी हेर फेर की. इस हिसाब से उन्हें बोल्ड की
उपाधि दी जा सकती है. उन्होंने फिल्मों का संगीत पक्ष हमेशा
मजबूत रखने की कोशिश की. अपनी अधिकाँश फिल्मों में उन्होंने
शंकर जयकिशन की स्वयें लीं मगर दूसरे संगीतकारों से भी काफी
मधुर संगीत तैयार करवा लिया. आगे सुनायेंगे उनकी फिल्मों के
गीत, पढते रहिये ये ब्लॉग.
फर्श पे लोटते हुए कोई रोमांटिक गीत गाया जा सकता है उसका
एक अच्छा ट्यूटोरियल. इसके अलावा आँखों से कैसे बातें की जाएँ
उसका भी ठीक ठाक प्रदर्शन किया जा रहा है गीत में. कुछ भी कहें
गीत आनंददायी है और आपको बांधे रखता है.
हसरत ने गीत लिखा है, सुमन कल्यानपुर और रफ़ी इसे गा रहे हैं.
गीत के बोल:
ओ दिल की किताब कोरी है, कोरी ही रहने दो
दिल की किताब कोरी है, कोरी ही रहने दो
हाय जो अब तक छोरी है छोरी ही रहने दो
दिल को चुराना चोरी है चोरी ही रहने दो
गर ये जोरा जोरी है जोरी ही रहने दो
चंदा को लगे ग्रहण, सूरज को लगे ग्रहण
चंदा को लगे ग्रहण, सूरज को लगे ग्रहण
चंदा को लगे सूरज को लगे
लगने दो लगे ग्रहण
हो प्यार की चाँदनी गोरी है गोरी ही रहने दो
ओ दिल की किताब कोरी है कोरी ही रहने दो
जब फूल कोई खिल जाये लहरा के भँवरा आए
ओ जब फूल कोई खिल जाये लहरा के भँवरा आए
आने दो अगर आता है इधर
फिर अपने आप उड़ जाये
हरजाई ये आदत तोरी है तोरी ही रहने दो
ओ दिल की किताब कोरी है कोरी ही रहने दो
चल दोगे मुस्कुरा के नज़रों से तुम गिरा के
अच्छा?
चल दोगे मुस्कुरा के नज़रों से तुम गिरा के
जब प्यार किया इक़रार किया
मानेंगे हम निभा के
हाय तेरी मेरी ये जोड़ी है जोड़ी ही रहने दो
ओ दिल की किताब कोरी है, कोरी ही रहने दो
दिल की किताब कोरी है, कोरी ही रहने दो
हाय जो अब तक छोरी है छोरी ही रहने दो
हा, दिल को चुराना चोरी है चोरी ही रहने दो
गर ये जोरा जोरी है जोरी ही रहने दो
……………………………………………………………
Dil ki kitaab kori hai-Yaar Mera-1971
Artists-Jeetendra, Rakhi
0 comments:
Post a Comment