May 30, 2016

ये रात और ये दूरी-अंदाज़ अपना अपना १९९४

राजुमार संतोषी एक प्रसिद्ध हिंदी फिल्म निर्देशक हैं जो सनी देवल
अभिनीत फिल्म घायल से चर्चा में आये. उसके बाद आई फिल्म
दामिनी ने उन्हें स्थापित निर्देशकों की सोची में बिठा दिया. जनता
शायद उन्हें एक्शन फिल्मों का निर्देशक ही मान लेती अगर १९९४
में आई अंदाज़ अपना अपना फिल्म ना आई होती. उन्होंने एक
सफल कॉमेडी फिल्म बनाई. व्यावसायिक दृष्टि से फिल्म ने ठीक
कारोबार किया बॉक्स ऑफिस पर.

फिल्म में जुड़वाँ किरदारों पर बनी हुई पुराणी फिल्मों का सन्दर्भ ले
कर हास परिहास किया गया है. कहानी में कुछ नयापन तो नहीं
है मगर इसका ट्रीटमेंट अलग किस्म का है. सारे फ़िल्मी मसाले
होने के बावजूद ये अलग तरीके से गुदगुदाती है. फिल्म में पुराने
ज़माने के नायक अजित के सुपुत्र को लिया गया है और उनसे
लगभग अजित वाले अंदाज़ में ही संवाद बुलवाए गए हैं.

फिल्म के संगीतकार हैं तुषार भाटिया जिन्होंने अपनी धुनों के
ज़रिये पुराने संगीतकार ओ पी नैयर की यादें ताज़ा करवाईं. आज
हम आपको फिल्म का सबसे चर्चित गीत सुनवा रहे हैं जिसे कि
एस पी बालू और आशा भोंसले ने गाया है. आमिर खान, रवीना,
करिश्मा और सलमान खान पर इसे फिल्माया गया है. परदे
पर इसे सलमान और करिश्मा गा रहे हैं.



गीत के बोल:

ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
कि दिल मेरा
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले

ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
कि दिल मेरा
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले

ये रात और ये दूरी

कहना चाहूँ तुमसे, तुमसे मैं कितनी बातें
इस हसरत में काटी, काटी हैं कितनी रातें
कहना चाहूँ तुमसे मैं कितनी बातें
इस हसरत में काटी हैं कितनी रातें
तू छत पर आ भी जा, झलक दिखला भी जा
तू छत पर आ भी जा, झलक दिखला भी जा

हा हा हा हा हा हा
हाल है जो तेरा वही हाल मेरा
हाल है जो तेरा वही हाल मेरा
पिया हाल वही है मेरा
करूँ प्यार चोरी चोरी तौबा इतनी मोजबूरी
करूँ प्यार चोरी चोरी तौबा इतनी मजबूरी
कि दिल मेरा
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले

ये रात और ये दूरी

सुन ले मेरे ख़्वाबों की, ख़्वाबों की ओ शहज़ादी
आवाज़ें देता है, देता है कब से फ़रियादी
सुन ले मेरे ख़्वाबों की ओ शहज़ादी
आवाज़ें देता है कब से फ़रियादी

सितमगर आ भी जा, करम फ़रमा भी जा
सितमगर खा भी जा, करम फ़रमा भी जा

दर्द है जो तेरा वही दर्द मेरा
दर्द है जो तेरा वही दर्द मेरा
पिया दर्द वही है मेरा
करूँ प्यार चोरी चोरी तौबा इतनी मजबूरी
करूँ प्यार चोरी चोरी तौबा इतनी मजबूरी
कि दिल मेरा
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले

ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
कि दिल मेरा
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
.............................................................................
Ye raat aur ye doori-Andaz apna apna 1994

Artists-Salman Khan, Aamir Khan, Karishma Kapoor, Raveena Tandon

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP