Showing posts with label Andaz apna apna. Show all posts
Showing posts with label Andaz apna apna. Show all posts

Oct 1, 2017

शोला शोला तू भड़के-अंदाज अपना अपना १९९४

सन १९९४ की राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म अंदाज़ अपना अपना
का शीर्षक गीत सुनते हैं जिसे चार गायकों ने गाया है-एस पी बालू,
देबाशीष दासगुप्ता, बहरोज़ चटर्जी और सपना मुखर्जी ने.

मजरूह सुल्तानपुरी के बोल हैं और तुषार भाटिया का संगीत. जैसा कि
आप जानते हैं फिल्म में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और
करिश्मा कपूर प्रमुख कलाकार हैं.





गीत के बोल:

शोला शोला दिल बन बन के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
हे देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना
ओए शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
हो देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना

कभी शोला कभी शबनम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
कभी तूफान कभी कुछ कम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
आ हा हा हा हा हा हा हा तरम पम पम
कभी शोला कभी शबनम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
कभी तूफान कभी कुछ कम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे लिए हम तो क्या ग़म
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे लिए हम तो क्या ग़म

शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना

तेरी उल्फत तेरी उल्फत तेरी चाहत तेरी चाहत
तेरी उल्फत तेरी चाहत हमारी जिंदगानी है
तुझे देखा तुझे पाया यही अपनी कहानी है
यही अपनी कहानी है
आ हा हा हा हा हा हा हा तरम पम पम
तेरी उल्फत तेरी चाहत हमारी जिंदगानी है
तुझे देखा तुझे पाया यही अपनी कहानी है
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे इए हम तो क्या गम
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे इए हम तो क्या गम

शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना
होये
..............................................................................
Shola shola-Andaz apna apna 1994

Read more...

Jul 15, 2017

एलो जी सनम हम आ गये-अंदाज़ अपना अपना १९९४

बड़ा नैयराना सा लगता है, जी हाँ संगीतकार तुषार भाटिया ने
नैयर की यादें ताज़ा की हैं इस गीत के माध्यम से. गीत के
शुरू के शब्द हैं एलो एलो. ये लो-नहीं हैं क्यूंकि गाते समय
वो येलो येलो हो जाता है यानि के पीला पीला. एलो-वेरा का
ज़माना बाद में आया था जी, इसलिए अपना ध्यान इधर उधर
मत भटकाइये.

फिल्म सन १९९४ की है जिसके गाने खूब चले थे और इस
फिल्म के संगीत के बाद तुषार भाटिया ने फिल्मों में संगीत
क्यूँ नहीं दिया उसका जवाब उनके ही पास बेहतर होना चाहिए.
इस गीत के लिए उन्होंने विक्की मेहता और बेहरोज़ चटर्जी
की सेवाएं लीं. बेहरोज़ इसके पहले भी हिंदी फिल्मों में गीत
गा चुकी हैं.




गीत के बोल:

एलो एलो
एलो जी सनम हम आ गये आज फिर दिल ले के
एलो जी सनम हम आ गये आज फिर दिल ले के
अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी
ये खोया खोया मौसम पवन दीवानी
अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी
ये खोया खोया मौसम पवन दीवानी
हो ओ ओ कहीं उड़ा ले न यारा तुझे
दिलदारा तुझे
एलो एलो
एलो जी सनम हम आ गये आज फिर दिल ले के
एलो जी सनम हम आ गये आज फिर दिल ले के


ऐसे जादूगर हैं बहार के ये दिन
जान ही न ले ले खुमार के ये दिन
ऐसे जादूगर हैं बहार के ये दिन
जान ही न ले ले खुमार के ये दिन
देखो जान-ए-जाना बहक न जाना
आ जा मैं दे दूँ सहारा तुझे  
दिलदारा तुझे
एलो एलो
एलो जी सनम हम आ गये
एलो जी सनम हम आ गये आज फिर दिल ले के

माथे पे तो बल है लबों पे मुस्कन
छब है ग़ज़ब की मैं तेरे क़ुर्बान
मैं तेरे क़ुर्बान
बल्ले बल्ले मेरी जान
माथे पे तो बल है लबों पे मुस्कन
छब है ग़ज़ब की मैं तेरे क़ुर्बान
हाय मर जाऊँगा जीने नहीं पाऊँगा
ऐसे न मारो नज़ारा मुझे
दिलदारा तुझे
एलो एलो जी
एलो जी सनम हम आ गये
एलो जी सनम हम आ गये आज फिर दिल ले के

चलो जी चलो जी मैं
चलो जी मैं गुस्सा न और करूँगी
तेरी शिक़ायत पे गौर करूँगी
चलो जी मैं गुस्सा न और करूँगी
तेरी शिक़ायत पे गौर करूँगी
तेरी शिक़ायत पे गौर करूँगी
क्या है मेरी मंज़िल समझ गया दिल
क्या है मेरी मंज़िल समझ गया दिल
जाना करो न इशारा मुझे
दिलदार मुझे
एलो एलो
एलो जी सनम हम आ गये आज फिर दिल ले के
एलो जी सनम हम आ गये आज फिर दिल ले के
अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी
ये खोया खोया मौसम पवन दीवानी
हो ओ ओ कहीं उड़ा ले न यारा तुझे दिलदारा तुझे
एलो एलो
एलो जी सनम हम आ गये आज फिर दिल ले के
……………………………………………………….
Aelo aelo-Andaz apna apna 1994

Artists: Aamir Khan, Raveena Tandon

Singers:  Vicky Mehta, Behroze Chatterji,

Read more...

May 30, 2016

ये रात और ये दूरी-अंदाज़ अपना अपना १९९४

राजुमार संतोषी एक प्रसिद्ध हिंदी फिल्म निर्देशक हैं जो सनी देवल
अभिनीत फिल्म घायल से चर्चा में आये. उसके बाद आई फिल्म
दामिनी ने उन्हें स्थापित निर्देशकों की सोची में बिठा दिया. जनता
शायद उन्हें एक्शन फिल्मों का निर्देशक ही मान लेती अगर १९९४
में आई अंदाज़ अपना अपना फिल्म ना आई होती. उन्होंने एक
सफल कॉमेडी फिल्म बनाई. व्यावसायिक दृष्टि से फिल्म ने ठीक
कारोबार किया बॉक्स ऑफिस पर.

फिल्म में जुड़वाँ किरदारों पर बनी हुई पुराणी फिल्मों का सन्दर्भ ले
कर हास परिहास किया गया है. कहानी में कुछ नयापन तो नहीं
है मगर इसका ट्रीटमेंट अलग किस्म का है. सारे फ़िल्मी मसाले
होने के बावजूद ये अलग तरीके से गुदगुदाती है. फिल्म में पुराने
ज़माने के नायक अजित के सुपुत्र को लिया गया है और उनसे
लगभग अजित वाले अंदाज़ में ही संवाद बुलवाए गए हैं.

फिल्म के संगीतकार हैं तुषार भाटिया जिन्होंने अपनी धुनों के
ज़रिये पुराने संगीतकार ओ पी नैयर की यादें ताज़ा करवाईं. आज
हम आपको फिल्म का सबसे चर्चित गीत सुनवा रहे हैं जिसे कि
एस पी बालू और आशा भोंसले ने गाया है. आमिर खान, रवीना,
करिश्मा और सलमान खान पर इसे फिल्माया गया है. परदे
पर इसे सलमान और करिश्मा गा रहे हैं.



गीत के बोल:

ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
कि दिल मेरा
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले

ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
कि दिल मेरा
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले

ये रात और ये दूरी

कहना चाहूँ तुमसे, तुमसे मैं कितनी बातें
इस हसरत में काटी, काटी हैं कितनी रातें
कहना चाहूँ तुमसे मैं कितनी बातें
इस हसरत में काटी हैं कितनी रातें
तू छत पर आ भी जा, झलक दिखला भी जा
तू छत पर आ भी जा, झलक दिखला भी जा

हा हा हा हा हा हा
हाल है जो तेरा वही हाल मेरा
हाल है जो तेरा वही हाल मेरा
पिया हाल वही है मेरा
करूँ प्यार चोरी चोरी तौबा इतनी मोजबूरी
करूँ प्यार चोरी चोरी तौबा इतनी मजबूरी
कि दिल मेरा
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले

ये रात और ये दूरी

सुन ले मेरे ख़्वाबों की, ख़्वाबों की ओ शहज़ादी
आवाज़ें देता है, देता है कब से फ़रियादी
सुन ले मेरे ख़्वाबों की ओ शहज़ादी
आवाज़ें देता है कब से फ़रियादी

सितमगर आ भी जा, करम फ़रमा भी जा
सितमगर खा भी जा, करम फ़रमा भी जा

दर्द है जो तेरा वही दर्द मेरा
दर्द है जो तेरा वही दर्द मेरा
पिया दर्द वही है मेरा
करूँ प्यार चोरी चोरी तौबा इतनी मजबूरी
करूँ प्यार चोरी चोरी तौबा इतनी मजबूरी
कि दिल मेरा
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले

ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
ये रात और ये दूरी तेरा मिलना है ज़रूरी
कि दिल मेरा
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
कि दिल मेरा धक धक बोले
दीवाना लिये जाये हिचकोले
.............................................................................
Ye raat aur ye doori-Andaz apna apna 1994

Artists-Salman Khan, Aamir Khan, Karishma Kapoor, Raveena Tandon

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP