जवानी मस्तानी है-धमकी १९४५
हुआ करती थी जितनी के आज के गीतों में होती है.
धमकी नाम से तकरीबन ३ फ़िल्में बन चुकी हैं. एक
तो वो है जिसमें गणेश का संगीत है सन १९७३ की,
इसको सुन कर आपको गर कोई दूसरा गीत याद आने
लगे तो आश्चर्य बिलकुल मत कीजियेगा. दुनिया बहुत
ही गोल है और संगीत के मामले में भी ये ज्यादा गोल
है. आपको केवल एक गीत का हिंट देते हैं बाकी के दो
खुद आप तलाशिये. इसकी दूसरी पंक्ति और पिया गए
रंगून की दूसरी पंक्ति भाई-बहन जैसी सुनाई देती है.
मेरे कान थोड़े क्या बहुत पाक गए हैं और पुराने गीतों
के बोल पकड़ने में मैं मैं थोडा पिछड़ा हुआ हूँ, मेरे कान
वो क्या कहते हैं ६/६ नहीं हैं न इसलिए बोल सही होने
की कोई गारंटी नहीं दे सकता.
गीत के बोल:
जवानी मस्तानी है
पग पग ठोकर खाए बाज़ न आये
हाय रे हाय
जवानी मस्तानी है
पग पग ठोकर खाए बाज़ न आये
हाय रे हाय
जवानी मस्तानी है
एक थी लैला एक था मजनू
दोनों की आपस में हो गयी कुछ यूँ यूँ
दोनों की आपस में हो गयी कुछ यूँ यूँ
इश्क का रोग लगा के दोनों बिन आई ले आये
हाय रे हाय
जवानी मस्तानी है
इश्क का रोग लगा के दोनों बिन आई ले आये
हाय रे हाय
जवानी मस्तानी है
पग पग ठोकर खाए बाज़ न आये
हाय रे हाय
जवानी मस्तानी है
पग पग ठोकर खाए बाज़ न आये
हाय रे हाय
जवानी मस्तानी है
हीर की सुनो कहानी
रांझा को देखा मुंह में भर आया पानी
हीर की सुनो कहानी
रांझा को देखा मुंह में भर आया पानी
हंस के बोली प्यार करन की रूत है प्यार करेंगे
हंस के बोली प्यार करन की रूत है प्यार करेंगे
हम भी डूबेंगे सनम तुम को भी ले डूबेंगे
हम भी डूबेंगे सनम तुम को भी ले डूबेंगे
फिर फिल्म से निकली हाय बाज़ न आये
हाय रे हाय
हाय जवानी मस्तानी है
पग पग ठोकर खाए बाज़ न आये
हाय रे हाय
जबानी मस्तानी है
पग पग ठोकर खाए बाज़ न आये
हाय रे हाय
जवानी मस्तानी है
........................................................................
Jawani mastani hai-Dhamki 1945
0 comments:
Post a Comment