Jun 12, 2016

एक डाल पर तोता बोले-चोर मचाए शोर १९७४

तोता हिट्स की श्रेणी में एक गीत और पेश है. ये प्रसिद्ध तोता
गीत है अपने युग का. इसमें तोता और मैना दोनों का जिक्र है.
ध्यान दें रवींद्र जैन ने फिल्म चोर मचाये शोर और फकीरा दोनों
के लिए तोता-मैना गीत तैयार किये और दोनों हिट गीत हैं. बस
पुरुष गायक गीतों में बदल गए हैं. एक में रफ़ी हैं तो दूसरे में
किशोर. नायक वही हैं-शशि कपूर. नायिका बदल गयी हैं-एक में
मुमताज़ हैं, दूसरे में शबाना आजमी. गायिका लता मंगेशकर हैं
दोनों गीत में. हैं न विचित्र संयोग. फकीरा का गीत रवींद्र जैन ने
लिखा है.

प्रस्तुत गीत लिखा है इन्द्रजीत सिंह तुलसी ने और इसकी धुन
बनाई है रवींद्र जैन ने. ७० के दशक में राजेश खन्ना और मुमताज़
की जोड़ी का चलन था उस युग में ये फिल्म हिट रही है.



गीत के बोल:

एक डाल पर तोता बोले
एक डाल पर तोता बोले एक डाल पर मैना
दूर-दूर बैठे हैं लेकिन प्यार तो फिर भी है ना
बोलो है ना, है ना है ना

हो एक डाल पर तोता बोले एक डाल पर मैना
मैं तेरे नैनों की निंदिया तू मेरे दिल का चैना
बोलो है ना है ना है ना

एक डाल पर तोता बोले

ये क्या मुझको हो गया साजन कभी रोऊँ कभी गाऊँ
पेड़ से लिपती बेल जो देखूँ लाज से मर-मर जाऊँ
ये पागलपन कैसा कब से हो गया ऐसा
बिन बतलाए समझो साजन आज नहीं कुछ कहना
बोलो है ना है ना है ना

एक डाल पर तोता बोले …

आँधी आए तूफ़ाँ आए या बरसें बरसातें
इक दूजे के हो जाएं हम ख़त्म न हो दिन-रातें
ख़त्म न हो दिन-रातें
मीठी प्यार की बातें
मीठी प्यार की बातें
होंठ अगर ख़ामोश रहें तो बोल उठेंगे नैना
बोलो है ना है ना है ना
एक डाल पर तोता बोले

जनम-जनम की प्यास रे साजन पल में बुझेगी कैसे
जीवन भर ये संग न छूटे अंग लगा लो ऐसे
आ मिल जाएँ ऐसे सागर नदिया जैसे
सीख लिया है प्यार में हमने मिट कर ज़िन्दा रहना
बोलो है ना है ना है ना

एक डाल पर तोता बोले एक डाल पर मैना
दूर-दूर बैठे हैं लेकिन प्यार तो फिर भी है ना
बोलो है ना, है ना है ना
............................................................................
Ek daal par tota bole-Chor machaye shor 1974

Artists:Mumtaz, Shashi Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP