हाथों में हाथ हम ले कर-चला मुरारी हीरो बनने १९७७
हैं. आज फिल्म से तीसरा गीत सुनते हैं. पिछली चर्चा में हमने
आपको बतलाया था कि फिल्म हरे कांच की चूडियाँ से अपने
कैरियर की शुरुआत करने वाले असरानी का कैरियर तो चल
निकला मगर फिल्म हरे कांच की चूडियाँ की नायिका नैना साहू
कर कैरियर ज्यादा नहीं चल पाया. फिल्म किशोर साहू ने शायद
अपनी पुत्री को लॉन्च करने के लिए ही बनायीं थी. फिल्म के
नायक विश्वजीत थे जिनकी सेहत पर इस फिल्म के चलने न
चलने का कोई असर नहीं पड़ा. विश्वजीत को वैसे भी श्वेत श्याम
का दौर ही पसंद था शायद, रंगीन फिल्मों के दौर के शुरू होते
ही उनका कैरियर ढलान पर जाना शुरू हो गया.
बात में से बात निकल आती है. करने को बहुत सी बातें हैं मगर
समय और संसाधन सीमित होने की वजह से संभव नहीं हो पाता
कि पांच पन्ने का निबंध लिखा जाए. पांच पन्ने का निबन्ध
आपको ज़रूर याद होगा गर आपने जया भादुड़ी की फिल्म गुड्डी
देखी हो.
आइये गीत के बारे में चर्चा करें जिसे आज आप सुनेंगे और देखेंगे.
ये है लता मंगेशकर का गाया हुआ और योगेश का लिखा हुआ गीत.
गीत के बोल:
हाथों में हाथ हम ले कर
तेरा करते हैं वादा सनम
आज ज़मीन पे हम तो कहीं पे
रखेंगे अब न कदम
हाथों में हाथ हम ले कर
तेरा करते हैं वादा सनम
आज ज़मीन पे हम तो कहीं पे
रखेंगे अब न कदम
उड़ते ही रहेंगे हम तो हवाओं में
देखेंगे दुनिया तेरी निगाहों में
हाँ, हाथों में हाथ हम ले कर
तेरा करते हैं बादा सनम
आज ज़मीन पे हम तो कहीं पे
रखेंगे अब न कदम
उड़ते ही रहेंगे हम तो हवाओं में
देखेंगे दुनिया तेरी निगाहों में
ऊपर चाँद सितारों से खिला है आसमान
नीचे रौशनी का है जहाँ
ऊपर चाँद सितारों से खुजला है आसमान
नीचे रौशनी का है जहाँ
हाथों में हाथ हम ले कर
तेरा करते हैं वादा सनम
आज ज़मीन पे हम तो कहीं पे
रखेंगे अब ना कदम
उड़ते ही रहेंगे हम तो हवाओं में
देखेंगे दुनिया तेरी निगाहों से
फुर्सत है किसे जो आज देखे गम
के चलते जा रहे हैं झूम के
फुर्सत है किसे जो आज देखे गम
के चलते जा रहे हैं झूम के
हाथों में हाथ हम ले कर
तेरा करते हैं वादा सनम
आज ज़मीन पे हम तो कहीं पे
रखेंगे अब ना कदम
उड़ते ही रहेंगे हम तो हवाओं में
देखेंगे दुनिया तेरी निगाहों से
...............................................................................
Hathon mein haath ham le kar-Chala murari hero banne 1977
Artists-Bindiya Goswami, Asrani
0 comments:
Post a Comment