भारत हमको जान से प्यारा है-रोजा १९९३
के गाये इस गीत को पी के मिश्रा ने लिखा है. संगीतकार
रहमान ने दोनों संस्करणों में संगीत दिया है-मूल तमिल और
प्रस्तुत हिंदी में डब की हुई फिल्म में भी.
सन्देश गीत का एक बार फिर वही है-एकता और भाईचारा.
रहमान की शुरूआती हिंदी फिल्मों के गीत पी के मिश्रा और
महबूब ने काफी लिखे हैं. फिल्म ताल के बाद से समीकरण
बदले और उन्होंने उत्तर भारत के दुसरे गीतकारों के साथ भी
काम करना शुरू कर दिया.
गीत के बोल:
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
उजड़े नहीं अपना चमन
टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह ना कर दे कोई
बरबाद ना कर दे कोई
मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ
हिन्दू यहाँ, मुस्लिम यहाँ
मिलते रहें हम प्यार से, जागो..
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम
सभी ही तो भाई-भाई प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
आसाम से गुजरात तक
बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाति कई, धुन एक है
भाषा कई, सुर एक है
कश्मीर से मद्रास तक
कह दो सभी हम एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं, जागो
.....................................................................
Bharat hamko jaan se pyara hai-Roja 1993
Artists- Arvind Swamy, Madhu
0 comments:
Post a Comment