मैं देखूं तुम ना देखो-सुहाग १९९४
सुहाग एक बहुसितारा फिल्म है. फिल्म का निर्देशन कुक्कू कोहली ने
किया था. इसमें अरुणा ईरानी, दिलीप ताहिल, सुरेश ओबेरॉय. टीकू
तलसानिया, जैक गौड़ और गुफी पेंटल जैसे अन्य कलाकार भी हैं.
टीकू तलसानिया को बहुत लंबे रोल मिले हों फिल्मों में ऐसा कम हुआ
है, मगर वे अपनी उपस्थिति हर फिल्म में दर्ज़ करवा जाते हैं. उन्हें
हास्य भूमिकाएं ही ज्यादा मिली हैं. ‘ये क्या हो रहा है’ उनका प्रसिद्ध
संवाद है जिसे कई फिल्मों में रिपीट किया गया है.
गुफी पेंटल फिल्मों में काफी पहले आ गए थे मगर उन्हें प्रसिद्धि
‘शकुनि’ के किरदार से ही ज्यादा मिली महाभारत टेली सीरियल के
बाद. उसके बाद उन्हें फ़िल्में भी ज्यादा मिलीं. गीतों पर बात करते
समय ऐसे मौके कम आते हैं जब फिल्म के सहायक कलाकारों पर
बात का मौका मिले. एक फिल्म की यूनिट काफी बड़ी होती है और
उसके तकनीशियन वगैरह को मिला लें तो ये टीम लगभग ३००-५००
लोगों की भी हो सकती है. इतनी बड़ी बड़ी टीम के काम करने पर भी
चर्चा केवल कुछ खास लोगों की होती है फिल्म लाइन के.
गीत के बोल:
मैं देखूं तुम्हें तुम ना देखो इतनी भी शरारत ठीक नहीं
मैं देखूं तुम्हें तुम ना देखो इतनी भी शरारत ठीक नहीं
ताली दो हाथ से बजती है
ताली दो हाथ से बजती है एक तरफ़ा मोहब्बत ठीक नहीं
मैं देखूं तुम्हें तुम ना देखो इतनी भी शरारत ठीक नहीं
तुम चाहो मुझे मैं ना चाहूँ ऐसी भी चाहत ठीक नहीं
ताली दो हाथ से बजती है
ताली दो हाथ से बजती है, एक तरफ़ा मोहब्बत ठीक नहीं
तुम चाहो मुझे मैं ना चाहूँ ऐसी भी चाहत ठीक नहीं
बाँध सके जो दिल को मेरे तू ऐसी ज़ंजीर नहीं
बाँध सके जो दिल को मेरे तू ऐसी ज़ंजीर नहीं
चीर सके जो सीना मेरा ईसा कोई तीर नहीं
जा ओ लड़की दीअनी सायानी खुद पे क़यामत ठीक नहीं
तुम चाहो मुझे मैं ना चाहूँ ऐसी भी चाहत ठीक नहीं
ताली दो हाथ से बजती है
ताली दो हाथ से बजती है, एक तरफ़ा मोहब्बत ठीक नहीं
तुम चाहो मुझे मैं ना चाहूँ ऐसी भी चाहत ठीक नहीं
चन्दा बिना बेकार हैं किरणें खुशबू नहीं तो फूल है क्या
चन्दा बिना बेकार हैं किरणें खुशबू नहीं तो फूल है क्या
दिन के बिना है रात अधूरी सावन नहीं तो क्या घटा
तौबा कसम से अपने सनम से इतनी अदावत ठीक नहीं
मैं देखूं तुम्हें तुम ना देखो इतनी भी शरारत ठीक नहीं
ताली दो हाथ से बजती है
ताली दो हाथ से बजती है, एक तरफ़ा मोहब्बत ठीक नहीं
तुम चाहो मुझे मैं ना चाहूँ ऐसी भी चाहत ठीक नहीं
मैं देखूं तुम्हें तुम ना देखो इतनी भी शरारत ठीक नहीं
तुम चाहो मुझे मैं ना चाहूँ ऐसी भी चाहत ठीक नहीं
........................................................................
Main dekhoon tumhen-Suhag 1994
Artists-Ajay Devgan, Karishma Kapoor
0 comments:
Post a Comment