हलचल हलचल-हलचल १९७१
पिछले ७ साल से इससे रिश्ता कायम रखा. इस दौर में
कई ब्लॉग लेखक समयाभाव और अन्य कारणों से अब
सक्रिय नहीं रहे. कुछ पाठक भी ऐसी ही अवस्था में हैं.
परिवर्तन संसार का नियम है और हम इस तथ्य को
झुठला नहीं सकते. समय के साथ हमने भी इसकी काया
पलटने की कोशिश की है. जैसे जैसे सुझाव मिलते गए
वैसे वैसे हम इसमें सुधार करते चले.
चलिए छोडिये ये सब, गीत सुनते हैं एक बिना विवरण वाला.
आखिर को हमें बोल से ही मतलब है फिर विवरण का क्या
काम ? सुनते हैं सन १९७१ की फिल्म हलचल से एक संक्षिप्त
गीत. इसे आशा संग राहुल देव बर्मन ने गाया है.
गीत के बोल:
हलचल हलचल
………………………………..
Hulchal hulchal 1971
0 comments:
Post a Comment