Jul 10, 2016

अगर मैं पूछूँ जवाब दोगे-शिकारी १९६३

जी एस कोहली भी एक ऐसे संगीतकार हैं जिनकी चर्चा कम होती
है. इनकी फिल्म शिकारी का संगीत काफी लोकप्रिय हुआ. उसके
अलावा भी इन्होने कई फिल्मों में संगीत दिया. कोहली ने मुख्यतः
ओ पी नैयर के सहायक के रूप में काम किया.

गौरतलब है लता ने ओ पी नैयर के लिए एक भी गीत नहीं गाया
या यूं कहें नैयर ने नहीं गवाया. जनता कल्पना ही करती रही
अगर नैयर ने लता के लिए गीत बनाये होते तो कैसे सुनाई देते?
इसका जवाब है जी एस कोहली का संगीत सुन लीजिए, काफी कुछ
अंदाजा आपको हो जायेगा. कोहली का म्युज़िक अरेंजमेंट बहुत
कुछ ओ पी नैयर के अरेंजमेंट से मिलता जुलता है.

आज सुनते हैं फिल्म शिकारी से रफ़ी और लता का गाया हुआ एक
लोकप्रिय रोमांटिक गीत जिसे अजीत और रागिनी पर फिल्माया
गया है. केसर मिले बोल लिखे हैं फारूक कैसर ने.

खुशनुमा गीत है और सेहतमंद नायक नायिका. नायक कम हिल-डुल
रहा है इसलिए उसके हिस्से का हिलने डुलने का काम नायिका किये
दे रही है.




गीत के बोल:

अगर मैं पूछूँ जवाब दोगे
दिल क्यों मेरा तड़प रहा है
तेरे ही दिल में है प्यार कुछ कुछ
मेरे भी दिल में ज़रा ज़रा है

बुरा न मानो तो अपने हाथों
ये बिखरी ज़ुल्फ़ें सँवार दूं मैं
हसीन पलकों की छाँव में अब
ये सारा जीवन गुज़ार दूँ मैं
ये दिल की बातें कोई न सुन ले
सनम ज़माना बड़ा बुरा है

अगर मैं पूछूँ जवाब दोगे

नज़र बचा के अगर मैं जाऊं
तो मेरा दामन ना थाम लेना
कोई जो पूछे ये क्या हवा है
कभी भी मेरा ना नाम लेना
लगा के दिल से रखेंगे हम तो
ये दर्द तेरा दिया हुआ है

अगर मैं पूछूँ जवाब दोगे

ये ठंडी ठंडी मचलती लहरें
हमारे दिल को जला न जाएं
उठी है तूफ़ाँ दिल-ओ-नज़र में
किसे बचाएं किसे संभालें
न चैन तुमको ना होश हमको
ये क्या हुआ है ये क्या हुआ है

अगर मैं पूछूँ जवाब दोगे
दिल क्यों मेरा तड़प रहा है
तेरे ही दिल में है प्यार कुछ कुछ
मेरे भी दिल में ज़रा ज़रा है
............................................................
Agar main poochhoon jawab doge-Shikari 1963

Artists: Ragini, Ajit

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP