Jul 12, 2016

हम बने तुम बने-एक दूजे के लिये १९८१

कमल हासन के ऊपर फिल्माया गया एक गीत आपने सुना
था पहले-डुगडुगी बाज उठी. आज सुनते हैं एक और रोचक
और मनोरंजक गीत जो रोमांटिक गीत है लता मंगेशकर और
एस पी बालू का गाया हुआ.  पिछला गीत भी आनंद बक्षी
का लिखा हुआ था और ये भी.  इस गीत में अंग्रेजी के बोल
भी हैं. इस हिसाब से ये हिंगलिश गीत हुआ.

आनंद उठायें गीत का. दो चोटी वाला ज़माना था और इसमें
आपको नायिका रति अग्निहोत्री दो चोटियों में दिखाई देंगी.




गीत के बोल:

हम बने तुम बने एक दूजे के लिये
उस को क़सम लगे
जो बिछड़ के इक पल भी जिये

I don't know what you say
I don't know what you say

तुम हो बुद्धू जान लो
You are handsome मान लो
सब बातों को छोड़ के
आँखों को पहचान लो
आँखों ने आँखों से वादे यही किये
उस को क़सम लगे
उस को क़सम लगे
जो बिछड़ के इक पल भी जिये

I don't know what you say
I don't know what you say
But I want to dance and play
But I want to dance and play
I want to play the game of love
I want you in the name of love

Hey, come here

Not here there up in the sky
Come with me I want to fly
Don't stop let the whole world know
Come fast
Come fast
Don't be slow
Life is fire love is snow

इश्क़ पर ज़ोर नहीं ग़ालिब ने कहा है इसीलिये
उस को क़सम लगे
उस को क़सम लगे
जो बिछड़ के इक पल भी जिये

I don't know what you say
I don't know what you say

We are made for each other समझे
............................................................................
Ham bane tum bane-Ek duje ke liye 1981

Artists: Kamal Hasan, Rati Agnihotri

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP