नैन मिले चैन कहाँ-बसंत बहार १९५६
फिल्म बसंत बहार. इसका निर्देशन राजा नवाथे ने किया था इससे
पहले उन्होंने सन १९५३ की म्यूजिकल हिट मगर बॉक्स ऑफिस
पर फ्लॉप फिल्म आह का निर्देशन किया था. आह का संगीत उत्तम
गुणवत्ता वाला है और आज भी इसके गीत रूचि से सुने जाते हैं.
विजय भट्ट ने सन १९५२ में बैजू बावरा का निर्देशन किया था. ये
एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म है जिसके गीत काफी लोकप्रिय हुए जो
आज तक सुनाई देते हैं. उसके बाद जो पीरियड फिल्म बनी जिसने
जनता के ऊपर प्रभाव डाला वो है-अनारकली जो १९५३ में आई.
नन्दलाल जसवंतलाल इसके निर्देशक थे. फिल्म में संगीत दिया है
सी रामचंद्र और बसंत प्रकाश ने. अनारकली के गीतों ने भी इतिहास
रच दिया. एक उल्लेखनीय पीरियड फिल्म और बनी थी सन १९५३
में झाँसी की रानी जिसके निर्देशक सोहराब मोदी थे और संगीत
वसंत देसाई का, मगर फिल्म ज्यादा चली नहीं और इसके गीत
भी लोकप्रियता को तरसते रहे, हालंकि संगीत कर्णप्रिय है फिल्म का.
ऐतिहासिक फिल्मों में ही सन १९५३ की लैला मजनू को कौन भूल
सकता है. गुलाम मोहम्मद के संगीत से सजी इस फिल्म के ३-४
गीत लोकप्रिय हैं. बैजू बावरा और बसंत बहार के बीच काफी सारी
इतिहास वाली फ़िल्में बनीं मगर उनमें से कुछ एक ही प्रसिद्धि प्राप्त
कर पायीं.
पीरियड और ऐतिहासिक फिल्मों पर चर्चा जारी रहेगी, आइये सुने ये
गीत जिस मन्ना डे और लता मंगेशकर ने गाया है. बोल लिखे हैं
शैलेन्द्र ने और संगीत है शंकर जयकिशन का. शंकर जयकिशन के
संगीत की सारी खूबियां इस फिल्म के साउंड ट्रेक में मौजूद हैं. वे
एक ऐसे संगीतकार थे जिनकी फिल्मों का पार्श्व संगीत भी बढ़िया
हुआ करता था. गीत भारत भूषण और निम्मी पर फिल्माया गया
है.
गीत के बोल:
नैन मिले चैन कहाँ
दिल है वहीं तू है जहाँ
ये क्या किया सैंया साँवरे
ओ तूने ये क्या किया सैंया साँवरे
चुप चुप रह के लुटाया दिल तुझपे
इक सुख पाया मैं ने सौ दुःख सह के
इक सुख पाया मैं ने सौ दुःख सह के
कौन से गगन के तले
दिल ये मेरा ले के चले
दो नैना तेरे बाँवरे
ओ गोरी दो नैना तेरे बाँवरे
नटखट नैना न माने मेरा कहना
हर दम चाहे तेरी गलियों में रहना
हँस के मोहे लूट गये
कुछ कहा तो रूठ गये
दो नैना तेरे बाँवरे
ओ गोरी दो नैना तेरे बाँवरे
मेरे मन सजना बहारें जैसे अँगना
तुम बिन सजन मोहे सूझत कोई रंग ना
दूर दूर गली गली
अब तो बात फैल चली
ये क्या किया सैंया साँवरे
ओ तूने ये क्या किया सैंया साँवरे
नैन मिले चैन कहाँ
दिल है वहीं तू है जहाँ
ये क्या किया सैंया साँवरे
ओ तूने ये क्या किया सैंया साँवरे
............................................................
Nain mile chain kahan-Basant Bahar 1956
Artists: Bharat Bhushan, Nimmi
0 comments:
Post a Comment