मेरे सपनों के राजकुमार-जानवर १९९९
ये सन १९९९ की जानवर है. २-३ किस्म की जानवर फिल्म
बनाई जा चुकी हैं विभिन्न लोगों द्वारा बॉलीवुड में. सबसे
लोकप्रिय शम्मी कपूर वाली जानवर है.
ये सुनील दर्शन निर्देशित फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार और
करिश्मा कपूर मुख्य कलाकार हैं. शिल्पा शेट्टी, आशुतोष राणा,
आशीष विद्यार्थी, शक्ति कपूर, कादर खान, जोनी लीवर इत्यादि
और भी कलाकार हैं.
गीत समीर ने लिखा है और धुन बनाई है आनंद मिलिंद ने.
इस गाया है अलका याग्निक ने.
गीत के बोल:
सर से सर सर चुनरी सरके
धक धक धक धक दिल मेरा धड़के
खन खन खन खन चूड़ी खनके
छन छन छन छन पायल छनके
बोले बार बार
मेरे सपनों के राजकुमार
मुझे है तेरा इंतज़ार
आजा सनम अब आ जा
सजन अब आ जा पिया तू आ जा
आ जा आ जा मेरे सपनों के राजकुमार
तेरे बिन मेरे सजन मेरा दिल अब माने ना
मेरे दिन कैसे कटें परदेसी तू जाने ना
जागी सोई रहती हूँ
इश्क़ में खोई रहती हूँ
मैं पागल दीवानी हूँ
तेरी प्रेम कहानी हूँ
बिखरी हैं लटें बहकी चाल है
आ के देख ले मेरा क्या हाल है
उड़ी हैं नींदें नींदें चैन कहीं अब आए ना
सजन अब आ जा सनम अब आ जा
बलम अब आ जा पिया तू आ जा
आ जा आ जा मेरे सपनों के राजकुमार
यादों की खुश्बू में ढूंढूं तुझको कलियों में
लोगों की नज़रों में ढूंढूं तुझको गलियों में
ये प्यासी प्यासी बाहें देख रहीं तेरी राहें
ना जाने कब आएगा मेरे ख्वाब सजाएगा
लहराने लगी ज़रा थाम ले
तड़पाता है क्यूं आजा सामने
बसा लूं मन में मन में
तन्हा रहा अब जाए ना
सजन अब आ जा सनम अब आ जा
बलम अब आ जा दीवाने आ जा
आ जा आ जा मेरे सपनों के राजकुमार
...............................................................
Mere sapnon ka rajkumar-Jaanwar 1999
Artists-Akshay Kumar, Karishma Kapoor
0 comments:
Post a Comment