Jul 12, 2016

तेरा दिल कहाँ है-चांदनी चौक १९५४

आपको सुनवाते हैं एक ऐसा गीत जिसकी धुन बहुत से गीतों से
मिलती जुलती है. इस धुन को रोशन ने फिल्म ममता के गीत
‘रहें ना रहें हम’ में रिसाइकिल भी किया है. दोनों ही गीत अपनी
अपनी जगह खूबसूरत हैं. फिल्म चांदनी चौक का गीत आशा का
गाया हुआ है जबकि फिल्म ममता का गीत लता मंगेशकर ने
गाया और ये काफी लोकप्रिय भी हुआ.

फिल्म में मीना कुमारी और शेखर प्रमुख कलाकार हैं. प्रस्तुत गीत
स्मृति बिश्वास पर फिल्माया गया है. फिल्म के बाकी के कलाकार
जो जाने पहचाने हैं वे हैं अचला सचदेव, जीवन, आगा और सुन्दर.

ऐसा माना जाता है कि ये गीत फिल्म नौजवान के गीत ठंडी हवाएं
से प्रेरित है. नौजवान सन १९५१ की फिल्म है.




गीत के बोल:

तेरा दिल कहाँ है सब कुछ यहाँ है
दिल भी जवाँ ये रुत भी जवाँ
ये सोया जहाँ
तेरा दिल कहाँ है सब कुछ यहाँ है
दिल भी जवाँ ये रुत भी जवाँ
ये सोया जहाँ
तेरा दिल कहाँ है

आँखों में आ के आँखों में आ के
दिल में समा जा दिल में समा जा
ऐसे में आ के ऐसे में आ के
आँखों में आ के आँखों में आ के

प्यारा समां है चुप आसमान है
तू भी जवान ये रुत भी जवान
ये सोया जहाँ

तेरा दिल कहाँ है
.....................................................................
Tera dil kahan hai-Chandni chowk 1954

Artists-Smriti Biswas, Shekhar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP