आना जाना लगा रहेगा १-गिरफ्तार १९८५
से. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन इस फिल्म
के प्रमुख कलाकार हैं. प्रस्तुत गीत गाया जा रहा है एक जेल
में जिसमें वे एक दूसरे की उपस्थिति से अनजान हैं. गीत की
आवाज़ से उन्हें समझ आता है दोनों एक ही जगह हैं मगर एक
दूसरे से मिल नहीं सकते.
ये गीत फिल्म आई थी उस समय काफी बजा करता था इस
फिल्म के दूसरे गीत की तरह-धूप में निकला न करो. गीत
बप्पी लहरी संग शब्बीर कुमार ने गाया है.
गीत के बोल:
आना जाना लगा रहेगा
दुःख जायेगा सुख आयेगा
आना जाना लगा रहेगा
दुःख जायेगा सुख आयेगा
करेगा जो भी भलाई के काम
उसका ही नाम रह जायेगा
आना जाना लगा रहेगा
दुःख जायेगा सुख आयेगा
करेगा जो भी भलाई के काम
उसका ही नाम रह जायेगा
मेरे दिल मेरे प्यार
मेरे दिल मेरे प्यार
दुःख जायेगा सुख आयेगा
दुःख जायेगा सुख आयेगा
मन के जीते जीत तुम्हारी
मन के हारे हार मेरे प्यार
खतरों के आगे तुम ना करना
हार कभी स्वीकार मेरे प्यार
तूफ़ान बुझा ना पायेगा विश्वास के दिए
दुःख जायेगा सुख आयेगा
दुःख जायेगा सुख आयेगा
मेरे दिल मेरे प्यार
मेरे दिल मेरे प्यार
दुःख जायेगा सुख आयेगा
दुःख जायेगा सुख आयेगा
मौत नहीं अपने बस में
जीना तो है अपने हाथ मेरे प्यार
ऐसे मुस्काते हुए जीना
गम को देना मात मेरे प्यार
आज को ना खोना बीते कल के लिए
दुःख जायेगा सुख आयेगा
दुःख जायेगा सुख आयेगा
आना जाना लगा रहेगा
दुःख जायेगा सुख आयेगा
करेगा जो भी भलाई के काम
उसका ही नाम रह जायेगा
……………………………………………………………
Aana jaana laga rehega-Giraftaar 1985
Artists;Amitabh Bachchan, Kamal Hasan
0 comments:
Post a Comment