Aug 6, 2016

चल दिया कारवां-लैला मजनू १९५३

सन १९५३ की लैला मजनू में मधुर गीत है जिन्हें संगीतकार
गुलाम मोहम्मद ने कम्पोज किया है. गुलाम मोहम्मद नौशाद
के असिस्टेंट के तौर पर काम करते रहे साथ साथ ही उन्होंने
कई फिल्मों में बतौर स्वतंत्र संगीतकार भी संगीत दिया और
उनका संगीत काफी रेंज वाला है जिसे आम संगीत प्रेमी शायद
नहीं समझ पाता. उन्होंने सोफ्ट किस्म के गीत बहुत उम्दा
किस्म के बनाये जिनकी तुलना आप किसी भी नामचीन और
ज्यादा सुने गए संगीतकार की धुनों से कम्पेयर कर सकते हैं.

इस फिल्म के बेहद चर्चित गीतों में से एक आपको सुनवाते
हैं जो शम्मी कपूर पर फिल्माया गया है. शकील बदायूनीं के
बोल है और आवाज़ तलत महमूद की.



गीत के बोल:

चल दिया कारवां लुट गए हम यहाँ तुम वहाँ
चल दिया कारवां लुट गए हम यहाँ तुम वहाँ
गिर पड़ी बिजलियाँ जल गया आशियां
उठ रहा है धुआँ
चल दिया कारवां

ओ जाने वाले ठहर ज़रा
फ़रियाद हमारी सुनता जा
दामन पे लिखी है अश्कों ने
रूदाद हमारी सुनता जा
जी सकेंगे न हम तुमसे होकर जुदा
जा मेरी ज़िंदगी तेरा हाफ़िज़ ख़ुदा
तेरा महमिल चला
आश्ते दिन चला
रह गई दास्ताँ

चल दिया कारवां लुट गए हम यहाँ तुम वहाँ
चल दिया कारवां
..........................................................................
Chal diya karwaan-Laila Majnu 1953

Artist: Shammi Kapoor, Nutan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP