आपसे प्यार हुआ आप खफा-आबरू १९६८
गाया हुआ. ये गीत फिल्म में दो वर्ज़न में उपलब्ध है, दूसरा रफ़ी
की आवाज़ में है.
फिल्म के प्रमुख कलाकार है दीपक कुमार, विम्मी, अशोक कुमार,
शशिकला, रहमान और जीवन.
अजीब उलझी हुई फिलिम है फिल्म आबरू की. कुछ फिल्मों का
कथानक ऐसा मालूम होता है मानो ४-५ उपन्यास खा के किसी ने
जुगाली कर के मसाला बनाया हो उसका. मिक्सर में घोटना त्वरित
प्रक्रिया है जबकि जुगाली एक धीमा कार्य.
फिल्म के गीत लोकप्रिय हैं विशेषकर मुकेश का गाया हुआ गीत-जिन्हें
हम भूलना चाहें. प्रस्तुत गीत के रचयिता हैं जी एस रावल और इसका
संगीत तैयार किया है सोनिक ओमी ने.
गीत के बोल:
आप से प्यार हुआ आप खफा हो बैठे
मिल के बैठे भी ना थे
और जुदा हाय जुदा हो बैठे
आप से प्यार हुआ आप खफा हो बैठे
मिल के बैठे भी ना थे
और जुदा हाय जुदा हो बैठे
आप से प्यार हुआ
हो ओ ओ हाय
प्यार से दिल के नशेमन को सजाया हमने
प्यार से दिल के नशेमन को सजाया हमने
और फिर जिनको था इस घर में बसाया हमने
इस घर में बसाया हमने
हाय किस्मत के वही
हाय किस्मत के वही सर के बला हो बैठे
मिल के बैठे भी ना थे
और जुदा हाय जुदा हो बैठे
आपसे प्यार हुआ
यूँ न चुप रहिये के होंठों को शिकायत होगी
यूँ न चुप रहिये के होंठों को शिकायत होगी
खुल के हंस दीजिए के हमपे इनायत होगी
ऐजी हम पे इनायत होगी
ऐसी ख़ामोशी भी क्या
ऐसी ख़ामोशी भी क्या कोई फ़ना हो बैठे
मिल के बैठे भी ना थे
और जुदा हाय जुदा हो बैठे
आपसे प्यार हुआ
हो ओ ओ ओ ओ ओ हाय
आप हँसते तो हम जाने गम कहाँ होता है
आप हँसते तो हम जाने गम कहाँ होता है
आप रूठे तो हमें
आप रूठे तो हमें ऐसा गुमान होता है
जैसे बन्दों से अलग
जैसे बन्दों से अलग उनका खुदा हो बैठे
मिल के बैठे भी ना थे
और जुदा हाय जुदा हो बैठे
आप से प्यार हुआ आप खफा हो बैठे
मिल के बैठे भी ना थे
और जुदा हाय जुदा हो बैठे
आप से प्यार हुआ
………………………………………………………..
Aap se pyaar hua(Asha)-Aabroo 1968
Artist: Vimmi
0 comments:
Post a Comment