हसीन वादियों-लाल बंगला १९६६
है फिल्म लाल बंगला का रफ़ी का गाया रोमांटिक गीत. ये
काफी खुशनुमा और अतिश्योक्ति से भरा ये गीत लिखा है
गुलशन बावरा ने. इसकी धुन बनायीं है उषा खन्ना ने.
यूँ तो रफ़ी के सबसे बड़े फैन इस गीत को सुनते आये होंगे,
मगर आम जनता से इस गीत का परिचय तब हुआ जब
एच एम् वी ने ‘रेयर जेम्स’ नाम का दो कैसेट का संग्रह
निकाला जो बाद में सी डी में भी आया. उसमें ये गीत भी
शामिल था.
फिल्म लाल बंगला की स्टारकास्ट कुछ यूँ है- पृथ्वीराज कपूर,
शेख मुख्तार, सुजीत कुमार, श्यामा, मोहन चोटी, हीरालाल,
राजन हक्सर, रचना, जयंती और जुगल किशोर. फिल्म के
निर्देशक जुगल किशोर हैं जिनकी कई फिल्मों में उषा खन्ना
का संगीत है. फिल्म का निर्माण भी उन्हीं की संस्था ने किया
था.
प्रस्तुत गीत सुजीत कुमार पर फिल्माया गया है. आपको कुछ
पोस्ट पहले हमने सुजीत कुमार पर फिल्माए गए किशोर के
गाये एक दुर्लभ गीत से मिलवाया था.
गीत के बोल:
हसीन वादियों
फिजाओं से कह दो हवाओं से कह दो
मेरा यार मेरा प्यार ले के आया है
हसीन वादियों
सूरत है भोली सी कातिल हर एक अदा
दिल-ओ-जान से हुआ हूँ मैं तो उसपे फ़िदा
कोई जाने ना जाने कोई माने ना माने
मैं तो कहता हूँ उनको खुदाओं का खुदा
मेरा यार मेरा प्यार
मेरा यार मेरा प्यार
वो तो आँखों में खुमार ले के आया है
हसीन वादियों
कली से है नाज़ुक फूलों से भी हसीन
मेरे यार जैसा कोई भी ज़माने में नहीं
उस जैसी नाजनी उस जैसी दिलनशीं
दिया ले के भी ढूंढो तो मिलेगी ना कहीं
मेरा यार मेरा प्यार
मेरा यार मेरा प्यार
वो तो दिल का करार ले के आया है
हसीन वादियों
डाली जैसे तो लचकती है पतली कमर
शरमाये भी ज़रा घबराये भी ज़रा
अभी प्यार की राहों में नया नया है सफर
मेरा यार मेरा प्यार
मेरा यार मेरा प्यार
वो तो उम्मीदों का निखार ले के आया है
हसीन वादियों
………………………………………………………..
Haseen Wadiyon-Lal Bangla 1966
Artist: Sujit Kumar
0 comments:
Post a Comment