एक तू जो मिला-हिमालय की गोद में १९६५
से काफी पहले. वो दुःख भरा गीत है. आज उसी का हैप्पी
http://rythmsoprano.blogspot.com/2010/01/blog-post_989.html
वर्ज़न सुनेंगे. गायिका वही हैं, नायिका वही हैं, गीतकार वही
हैं और संगीतकार भी वही हैं इस गीत के. ज्यादा जानकारी
के लिए गीत के टैग पर गौर फरमाएं.
फिल्मों में गीत एक रंग अनेक वाले कारनामे होते रहे हैं, अभी
भी होते हैं और आगे भी होते रहेंगे. इससे कथानक रोचक हो
जाता है और निरंतरता बनी रहती है, हालंकि गीतकार का काम
बढ़ जाता है इससे.
गीत के बोल:
एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
तू सूरज मैं सूरजमुखी हूँ पिया
ना देखूँ तुझे तो खिले ना जिया
तू सूरज मैं सूरजमुखी हूँ पिया
ना देखूँ तुझे तो खिले ना जिया
तेरे रंग मैं रंगी मेरे दिल की कली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
अनोखा हैं बंधन ये कँगन साजन
बिना डोर के बंध गया मेरा मन
अनोखा हैं बंधन ये कँगन साजन
बिना डोर के बंध गया मेरा मन
तू जिधर ले चला मैं उधर ही चली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
कभी जो ना बिछड़े वो साथी हूँ मैं
तू मेरा दिया तेरा बाती हूँ मैं
कभी जो ना बिछड़े वो साथी हूँ मैं
तू मेरा दिया तेरा बाती हूँ मैं
बुझाया बुझी जलाया जली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली
...........................................................
Ek too jo mila-Himalay ki god mein 1965
Artists: Mala Sinha, Manoj Kumar
0 comments:
Post a Comment