किसलिये मैंने प्यार किया-द ट्रेन १९७०
फिल्म से हमने आपको एक गीत सुनवाया था कुछ साल पहले
आज सुनते हैं एक और मधुर और हिट गीत इसी फिल्म से.
गीत लोकप्रिय गीत है. इसमें नायिका हीरो की फोटू ले के लहरा
के, झूम के गा रही है. फोटो से शुरू हुआ गीत एक गुलदस्ते पर
खत्म होता है.
आनंद बक्षी के बोल हैं और आर डी बर्मन का संगीत है. गायिका
का नाम आपको बताने की ज़रूरत नहीं है, आप पहचानते हैं.
गीत के बोल:
किसलिये मैंने प्यार किया
दिल को यूँ ही बेक़रार किया
शाम सवेरे तेरी राह देखी
रात दिन इंतज़ार किया
किसलिये मैंने प्यार किया
दिल को यूँ ही बेक़रार किया
शाम सवेरे तेरी राह देखी
रात दिन इंतज़ार किया
आँखों में मैंने काजल डाला
माथे पे बिंदिया लगाई
ऐसे में तू आ जाए तो
क्या हो राम दुहाई
छुप के मुंह में अरमानों ने
ली कैसी अंगड़ाई
कोई देखे तो क्या समझे
हो जाए रुसवाई
मैंने क्यों सिंग़ार किया
दिल को यूँ बेक़रार किया
शाम सवेरे तेरी राह देखी
रात दिन इंतज़ार किया हो
किसलिये मैंने प्यार किया
आज वो दिन है जिसके लिये मैं
तड़पी बन के राधा
आज मेरे मन की बचैनी
बढ़ गई और ज़्यादा
प्यार में धोखा ना खा जाए
ये मन सीधा सादा
ऐसा न हो झूठा निकले
आज मिलन का वादा
मैंने क्यों ऐतबार किया
दिल को यूँ ही बेक़रार किया
शाम सवेरे तेरी राह देखी
रात दिन इंतज़ार किया हो
किसलिये मैंने प्यार किया
.........................................................................
Kisliye maine pyar kiya-The Train 1970
Artists: Nanda, Rajesh Khanna
0 comments:
Post a Comment