मेरा यार दिलदार बड़ा सोना-जानवर १९९९
चार लोगों ने गाया है. फिल्म के प्रमुख सितारे हैं करिश्मा और
अक्षय. बाकी का विवरण नीचे दिया गया है. टैग देख लें .
गीत के बोल:
चिका चिका चिक चिक
चिका चिका चिक चिक
चिका चिका चिक चिक
चिका चिका चिक चिक
चिका चिका चिक चिक
चिका चिका चिक चिक
माथे पे चमके इसके सूरज की लाली
होंठों से छलके देखो मस्ती की प्याली
बलखाए ऐसे जैसे चम्पा की डाली
इसकी अदाएं सारे जग से निराली
मेरा यार दिलदार बड़ा सोणा
मैं देखूं बार बार इसको
मेरा यार दिलदार बड़ा सोणा
मैं देखूं बार बार इसको
किरणें लुटाएं देखो चारों दिशाएं
खुशबू का झोंका ले के आएं हवाएं
चाहत के रंगों से हैं रंगीं फ़िज़ाएं
सारे जहाँ से कहती मेरी निगाहें
मेरा यार दिलदार बड़ा सोणा
मैं दे दूं सारा प्यार इसको
मेरा यार दिलदार बड़ा सोणा
मैं दे दूं सारा प्यार इसको
माही मेरा माही मेरी जिंद मेरी जान वे
तेरी इस अदा पे हो गया मैं क़ुर्बान वे
माही मेरा माही मेरी जिंद मेरी जान वे
तेरी इस अदा पे हो गया मैं क़ुर्बान ओए
चिका चिका चिक चिक
चिका चिका चिक चिक
चिका चिका चिक चिक
गोरे गोरे रंग इसके नीले नीले नैना
देखे बिना अब तो कहीं आए नहीं चैना
हाय रेशम जैसे अंग इसके गेसू जैसे बादल
दिल को दीवाना करे धानी धानी आँचल
शोख बहारों सी लगती है इसकी हर अंगड़ाई
मेरा यार दिलदार बड़ा सोणा
मैं दे दूं सारा प्यार इसको
मेरा यार दिलदार बड़ा सोणा
मैं दे दूं सारा प्यार इसको
ढोल सजणा है दुनिया बड़ी बेपीर वे
बिछड़ेगी रांझणा से कभी भी न हीर वे
ढोल सजणा है दुनिया बड़ी बेपीर वे
बिछड़ेगी रांझणा से कभी भी न हीर ओए
शहनाई की सरगमों सी मीठी तेरी बातें
देखूं मैं ख्वाबों में शादी डोली बारातें
यारा तेरे साथ मेरी शाम है सिंदूरी
ना तो कोई प्यास है ना चाहत है अधूरी
सौं रब दी इक पल भी अब तो सहनी नहीं जुदाई
मेरा यार दिलदार बड़ा सोणा
मैं देखूं बार बार इसको
मेरा यार दिलदार बड़ा सोणा
मैं दे दूं सारा प्यार इसको
माथे पे चमके इसके सूरज की लाली
होंठों से छलके देखो मस्ती की प्याली
किरणें लुटाएं देखो चारों दिशाएं
खुशबू का झोंका ले के आएं हवाएं
मेरा यार दिलदार बड़ा सोणा
मैं देखूं बार बार इसको
ओ मेरा यार दिलदार बड़ा सोणा
मैं दे दूं सारा प्यार इसको
................................................................
Mera yaar dildaar-Jaanwar 1999
Artists: Akshay Kumar, karishma Kapoor, Johny Lever
1 comments:
सोणा सोणा
Post a Comment