सनम मेरे सनम-हम १९९१
और अलका याग्निक के गाये इस गीत को परदे पर गोविंदा और
शिल्प शिरोडकर पर फिल्माया गया है. हम एक बहुसितारा फिल्म
है जिसका निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था. काफी चर्चित रही
इस फिल्म का एक गीत आपको अवश्य याद होगा-जुम्मा चुम्मा
दे दे. किमी काटकर के अभिनय को भी जनता ने काफी पसंद
किया था फिल्म में.
आनंद बक्षी के लिखा बोल हैं और लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल का संगीत.
इस गीत को सुनने वाले और देखने वाले हॉट और सिजलिंग कहते
हैं.
गीत के बोल:
सनम मेरे सनम कसम तेरी कसम
मुझे आजकल नीँद आती है कम
सनम मेरे सनम कसम तेरी कसम
तेरे लिए हुआ जनम मेरा जनम
महक रहा है तू गुलाब की तरह
महक रही है तू शराब की तरह
देख लड़खड़ा गए कदम मेरे कदम
ये हुस्न ये अदा ये फूल सा बदन
तू देख दूर से न चूमो जी सनम
कि आती है मुझे शरम बड़ी शरम
तू अपने प्यार से भिगो दे बस मुझे
तू अपने प्यार में डुबो दे बस मुझे
समा है प्यार का गरम बड़ा गरम
.......................................................
Sanam mere sanam-Hum 1991
Artists: Govinda, Shilpa Shirodkar
0 comments:
Post a Comment