Aug 11, 2016

आ जा रे प्यार पुकारे-दिल ने फिर याद किया १९६६

सन १९६६ की फिल्म दिल ने फिर याद किया एक म्यूजिकल
ब्लाकबस्टर फिल्म है. संगीतकार जोड़ी सोनिक ओमी की पहली
फिल्म और उनके संगीत कैरियर का मील का पत्थर फिल्म.
फिल्म के सभी गीत जनता द्वारा पसंद किये गए. सभी रंगों
के गीत हैं इस फिल्म में.

नूतन हिंदी सिनेमा इतिहास की ऐसी अभिनेत्रियों में से एक हैं
जिनका अभिनय जनता के आंसू टपकवाने की ज़बरदस्त क्षमता
से भरपूर था. इस गीत पर ही कितने लोगों ने आंसू बहाए होंगे
इसकी गिनती नहीं है. सिनेमा हॉल में इस गीत को देखना
एक अलग प्रभाव पैदा करता था. यूट्यूब पर तो इसे हम छोटी
स्क्रीन पर देखते हैं. अब सिनेमा हॉल वाले भी पुरानी फ़िल्में
नहीं दिखाया करते.

‘आ जा रे’ बोलों से शुर होने वाला लता का गाया ये एक और
लोकप्रिय गीत है फिल्म मधुमति के गीत-‘आ जा रे’ के बाद.

गीत लिखा है जी एल रावल ने जिन्होंने सोनिक ओमी के साथ
कई और फिल्मों के लिए भी काम किया.



आ जा रे प्यार पुकारे
नैना तो रो रो हारे
कोई ना जाने दर्द मेरा
हो ओ ओ कोई ना जाने दर्द मेरा
आ जा रे प्यार पुकारे
नैना तो रो रो हारे
कोई ना जाने दर्द मेरा
हो ओ ओ कोई ना जाने दर्द मेरा
आ जा रे

लूटा दे के सहारा तेरे प्यार ने
हो ओ ओ बैरी हम को तो मारा तेरे प्यार ने
लूटा दे के सहारा तेरे प्यार ने
हो ओ ओ बैरी हम को तो मारा तेरे प्यार ने
तेरी याद तो हम को रुलाये रे
कहा भी ना जाये रे

आ जा रे प्यार पुकारे
नैना तो रो रो हारे
कोई ना जाने दर्द मेरा
हो ओ ओ कोई ना जाने दर्द मेरा
आ जा रे

चंदा बिछड़ न जाये तेरी चाँदनी
आ जा तुझको बुलाये तेरी चाँदनी
चंदा बिछड़ न जाये तेरी चाँदनी
आ जा तुझको बुलाये तेरी चाँदनी
अब आव़ाज दो दिल घबराये रे
चैन ना पाये रे

आ जा रे प्यार पुकारे
नैना तो रो रो हारे
कोई ना जाने दर्द मेरा
हो ओ ओ ओ कोई ना जाने दर्द मेरा
आ जा रे
आ जा रे
आ जा रे
....................................................................
Aa ja re pyar pukare-Dil ne phir kiya 1966

Artists: Nutan, Dharmendra

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP