Aug 11, 2016

तू चले संग चले-आई २०१५

कैनेडी जॉन विक्टर उर्फ विक्रम एक नामचीन अभिनेता हैं
दक्षिण भारत के फिल्म उद्योग के. सबसे ज़्यादा उन्होंने तमिल
फिल्मों में काम किया है. सन १९९० में अपने एक्टिंग कैरियर
की शुरुआत करने वाले विक्रम को सन १९९९ की फिल्म सेतु
तक लोकप्रिय होने का इंतज़ार करना पड़ा. लगभग सभी
किस्म की फिल्मों को करने के बाद उन्होंने सन २०१५ में
शंकर की फिल्म ‘आई’ की जिसके लिए उन्हें अपने शरीर को
काफी कष्ट देना पड़ा. फिल्म व्यावसायिक दृष्टि से बेहद सफल
रही.

ये फिल्म विभिन्न चैनलों पर कई बार दिखलाई जा चुकी है.
फिल्म में उनके किरदार और एक्टिंग की क्रिटिक्स ने मुक्त
कंठ से प्रशंसा की है. आई फिल्म के हिंदी संस्करण से एक
गीत सुनते हैं आज जो इरशाद कामिल का लिखा हुआ है
और जिसकी धुन रहमान ने बनाई है. अरिजीत सिंह और
श्रेया घोषाल ने इसे गाया है.



गीत के बोल:

तू चले संग चले सभी गुल
अपना है ये ख़याल
अपना है ये ख़याल

तू चले संग चले सभी गुल
अपना है ये ख़याल
अपना है ये ख़याल

है ऐसा लगे वहाँ रोज़ खिले गुल
जहाँ तेरा आना जाना
है ऐसा लगे गुल ग़लती से बन गए
रब ने था तुझे बनाना
ये महका मौसम हुस्न का आलम
है तेरी ही परछाई
अपना है ये ख़याल
अपना है ये ख़याल

तू चले संग चले सभी गुल
अपना है ये ख़याल
अपना है ये ख़याल

तू जाने ना जाने ना माने
जाना तेरा ख़याल
जाना तेरा क्या हाल
तेरे जिया की ताल सुरमयी
आँखों में है शबाब जैसे खिले गुलाब
देखें ऐसे ही ख़वाब हम कई

तेरे आने से यार ऐसा आया निखार
जैसे आई बहार हो नई
तेरे होंठों के जाम पी लूँ सुबह शाम
तू तो मेरा ही नाम हो गई
मेरी दुनिया में तूने है रंग भरा
मेरे साथ ये दुनिया देख ज़रा
मेरी तू ही तो है प्यारी दुनिया
सारी दुनिया
मेरे हमकदम

है ऐसा लगे वहाँ रोज़ खिले गुल
जहाँ तेरा आना जाना
है ऐसा लगे गुल ग़लती से बन गए
रब ने था तुझे बनाना
ये महका मौसम हुस्न का आलम
है तेरी ही परछाई
अपना है ये ख़याल
अपना है ये ख़याल

दूर खिले रंग कौन सा
रंग तेरा है बतलाना
लो हाथ से छूटा दिल
रंग तेरे मैंने रंग है जाना

महक गयी है ले खुशबू
महका तेरा जो है ये आँचल
फूलों की तू है रानी
या फिर तू है कोई संदल
धीमी धीमी बातें सहज सुगम मौसम
पिया मेरे ऐसे मौसम अब आएंगे हरदम
तू जो मुझे हासिल
नैना करे झिलमिल
साथी तेरे होने से है
खुशियों के या काफ़िले

तू चले संग चले सभी गुल
अपना है ये ख़याल
अपना है ये ख़याल
है ऐसा लगे वहाँ रोज़ खिले गुल
जहाँ तेरा आना जाना
ये महका मौसम हुस्न का आलम
है तेरी ही परछाई
अपना है ये ख़याल
अपना है ये ख़याल

तू चले संग चले सभी गुल
अपना है ये ख़याल
अपना है ये ख़याल
................................................................................
Too chale sang chale-I 2015

Artists: Amy Jackson, Vikram

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP