तुमको है प्यार माना-शुभकामना १९८३
राकेश रोशन और रति अग्निहोत्री पर इस गीत को फिल्माया
गया है. एस पी बालसुब्रमण्यम और आशा भोंसले ने गीत
को गाया है जो कि अनजान का लिखा हुआ है. इस गीत
के संगीतकार हैं आर डी बर्मन. गीतपर होंठ हिलाने वाले
कलाकर हैं सुधाकर और किरण वैराले.
राकेश ऐसे कलाकार हैं जिनके सर में केश कम हैं और वे
विग का प्रयोग करते थे जब नायक थे. निर्देशक बनने के
बाद वे विग के भार से मुक्त हो गए. फिल्म उद्योग के एक
और मशहूर नायक राजकुमार भी विग का प्रयोग किया करते
थे.
गीत के बोल:
तुमको है प्यार माना
इस दिल का यार माना
दुश्मन होगा ज़माना तो भी क्या
तुमको है प्यार माना
इस दिल का यार माना
दुश्मन होगा ज़माना तो भी क्या
हम तो मिलेंगे खुल के मिलेंगे
तुमको है प्यार माना
इस दिल का यार माना
दुश्मन होगा ज़माना तो भी क्या
हम तो मिलेंगे खुल के मिलेंगे
हो यार मेरे प्यार में दिल खो गया
हो यार मेरे प्यार में दिल खो गया
हो दिलों का फैसला तो हो गया
हो कोई दस्तूर रोके कोई दीवार रोके
सारा संसार रोके तो भी क्या
हम तो हिलेंगे हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
खुल के मिलेंगे तू तू तू तू तू
तुमको है प्यार माना
इस दिल का यार माना
दुश्मन होगा ज़माना तो भी क्या
अरे हम तो मिलेंगे खुल के मिलेंगे
हो हर सफर में साथ मेरे तू रहे
हो हर सफर में साथ मेरे तू रहे
हाँ फिर दरें क्यूँ हमको कोई क्या कहे
हो दुनिया से दूर हो के मस्ती में चूर हो के
किस्से मशहूर होंगे तो भी क्या
हम तो मिलेंगे खुल के हिलेंगे
तुमको है प्यार माना
इस दिल का यार माना
दुश्मन होगा ज़माना तो भी क्या
अरे हम तो मिलेंगे खुल के मिलेंगे
तू तू नहीं तो जिंदगी क्या यहाँ
ना ना मिले तो छोड़ देंगे ये जहां
हो दो दिल कुर्बान होंगे
पूरे अरमान होंगे
सौ सौ तूफ़ान होंगे तो भी क्या
हम तो मिलेंगे हा हा हा
खुल के मिलेंगे
तुमको है प्यार माना
इस दिल का यार माना
दुश्मन होगा ज़माना तो भी क्या
अरे हम तो मिलेंगे खुल के मिलेंगे
तुमको है प्यार माना
इस दिल का यार माना
दुश्मन होगा ज़माना तो भी क्या
अरे हम तो मिलेंगे खुल के मिलेंगे
तुमको है प्यार माना
इस दिल का यार माना
दुश्मन होगा ज़माना तो भी क्या
..........................................................
Tumko hai pyar maana-Shubhkamna 1983
Artists: Rakesh Roshan, Rati Agnihotri, Sudhakar, Kiran Vairale
0 comments:
Post a Comment