हम तो हैं छुई मुई-अगर तुम ना होते १९८३
ने चहुँ ओर धूम मचाई थी. फिल्म का शीर्षक गीत सबसे ज्यादा
बजता मिला तो प्रस्तुत गीत भी कम नहीं बजा. इसके रसिक भी
खूब हैं.
लता मंगेशकर का गाया ये गीत कुछ गांव की बोली के शब्दों से
भरा हुआ है. गुलशन बावरा ने इसे लिखा है और पंचम ने इस गीत
का संगीत तैयार किया है. पंचम और गुलशन बावरा ने कई अनूठे
गीत रचे हैं जो आज भी श्रोताओं को आनंदित कर रहे हैं.
हर संगीतकार की तरह पंचम ने भी लता के लिए कुछ विशेष गीत
बनाये थे. पंचम के संगीत निर्देशन में लता का तकरीबन ७५-८०
ऐसे गीत हैं जो बढ़िया हैं और लंबे समय तक सुनने लायक हैं.
राजेश खन्ना के ऊपर फिल्माए गए गीतों के बारे में हम अक्सर
बात किया करते हैं. अभिनेत्रियों की बात की जाए तो रेखा के ऊपर
फिल्माए गए गीत भी कुछ अलग प्रभाव वाले होते हैं और रेखा
का एक अपना समर्पित दर्शक वर्ग है जिनमें ज्ञानी श्रोता काफी
हैं जो सिनेमा की जानकारी में अच्छा दखल रखते हैं.
गीत के बोल:
हम तो हैं छुई-मुई इब का करी हो
भंवरा बन के
ओ भंवरा बन के आए गए हो
हम तो हैं छुई-मुई इब का करी हो
भंवरा बन के
ओ भंवरा बन के आए गए हो
देखे वो हमका ऐसी नज़र से
देखे वो हमका
देखे वो हमका ऐसी नज़र से
कैसे बचाएं नाज़ुक सा जियरा
छलिया बन के
ओ छलिया बन के आए गए हो
हम तो हैं छुई-मुई इब का करी हो
भंवरा बन के आए गए हो
इब तो सजाइले जुल्फों में अपनी
इब तो सजाइले
इब तो सजाइले जुल्फों में अपनी
मुश्क़िल में पड़ गई हाय रामा हो
फुलवा बन के
ओ फुलवा बन के आए गए हो
हम तो हैं छुई-मुई इब का करी हो
भंवरा बन के आए गए हो
मारा है बैरी ने डंक ऐसा
मारा है बैरी ने
मारा है बैरी ने डंक ऐसा
नस-नस में भर डाला है ज़हर
बिछुआ बन के
ओ बिछुआ बन के आए गए हो
हम तो हैं छुई-मुई इब का करी हो
भंवरा बन के आए गए हो
हमका वो बोले रस की भरी हो
हमका वो बोले
हमका वो बोले रस की भरी हो
बेशरम ऐसी बतिया करे
रसिया बन के
ओ रसिया बन के आए गए हो
हम तो हैं छुई-मुई इब का करी हो
भंवरा बन के आए गए हो
हमका बना ले अपनी दुल्हनिया
हमका बना ले
हमका बना ले अपनी दुल्हनिया
बाबुल से हमरे पूछे बिना
दूल्हा बन के
ओ दूल्हा बन के आए गए हो
हम तो हैं छुई-मुई इब का करी हो
भंवरा बन के
ओ भंवरा बन के आए गए हो
भंवरा बन के आए गए हो
...........................................................................
Ham to hain chhu mui-Agar tum na hote 1983
Artists: Rekha, Rajesh Khanna
0 comments:
Post a Comment