Sep 5, 2016

हो गई रे तेरी हो गई-सज़ा १९५१

संगीतकार एस डी बर्मन ने राजेंद्र कृष्ण के साथ ज्यादा काम
नहीं किया. कुल पांच फ़िल्में कीं प्यार, बाज़ी, बहार, एक नज़र,
सजा और मिस इण्डिया. बाजी, सजा और नौबहार के गीत
काफी चर्चित हुए. दोनों की जोड़ी शायद और हिट गीत बनाती
मगर आगे चल के एस डी बर्मन के संग साहिर और मजरूह
जुड गए साथ ही शैलेन्द्र भी.

आइये सुनें लाता मंगेशकर का गाया एक मधुर गीत फिल्म
सज़ा से. हो गयी रे पंक्ति के बाद हा हा हो हो डा डा इत्यादि
हर बार कुछ अलग गाया जा रहा है. काफी गति वाला गीत
है जिसमें नायिका के चेहरे के भाव भी काफी गति से बदल
रहे हैं. नायिका हैं श्यामा जो ज्यादा मुस्कुराने के लिए प्रसिद्ध
थीं. इस गीत में भी उन्होंने कोई कंजूसी नहीं की है मुस्काने
में.

https://www.youtube.com/watch?v=A_LbDG9W4lY


गीत के बोल:

हो गई रे तेरी हो गई
हा हा हा हा हा
हो गई रे तेरी हो गई
पहले ही मेल में, खेल ही खेल में
पहले ही मेल में, खेल ही खेल में
खो गई रे मैं तो खो गई
हो हो हो हो हो
हो गई रे तेरी हो गई

नया-नया प्यार है पहली-पहली बार है
तेरा इंतज़ार है तेरा इंतज़ार है
तेरी मेरी प्रीत है जीत ही जीत है
जीत ही जीत है

हो गई रे तेरी हो गई
होए होए होए होए होए
हो गई रे तेरी हो गई
पहले ही मेल में, खेल ही खेल में
हो गई रे तेरी हो गई
ला ला ला ला ला ला
हो गई रे तेरी हो गई

खुशी-खुशी झूमना घड़ी-घड़ी घूमना
कली कली चूमना कली कली चूमना
प्यार है ये प्यार है दिल बेक़रार है
दिल बेक़रार है

हो गई रे तेरी हो गई
होए होए होए होए होए
हो गई रे तेरी हो गई
पहले ही मेल में खेल ही खेल में
खो गई रे मैं तो खो गई
हाय हाय
हो गई रे तेरी हो गई

दिलों की टोलियाँ आँख मिचोलियाँ
मीठी मीठी बोलियाँ मीठी मीठी गोलियाँ
दिन हैं बहार के साजन से प्यार के
साजन से प्यार के

हो गई रे तेरी हो गई
डा डा डा डा डा
हो गई रे तेरी हो गई
पहले ही मेल में खेल ही खेल में
खो गई रे मैं तो खो गई
हाय हाय
हो गई रे तेरी हो गई
................................................................................
Ho gayi re teri-Saza 1951

Artist: Shyama

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP