कितना प्यारा तुझे रब ने-राजा हिन्दुस्तानी १९९८
पैदा हुआ. उसके पहले तक ये शब्द कभी कभार पेपर, मैग्जीन
में दिख जाते थे, ज्यादा चर्चा नहीं हुआ करती थी इन बातों पर.
फिल्म संगीत क्षेत्र में बप्पी लहरी के आगमन के बाद इन शब्दों
पर जनता का ध्यान गया. एक और शब्द का प्रयोग हुआ-कॉपी.
अन्नू मलिक का आने के बाद अधिकांश संगीत प्रेमी कॉपी शब्द
का अर्थ समझने लग गए. दूसरे संगीतकारों ने भी ऐसे कारनामे
किये मगर प्रसिद्धि ऊपर संदर्भित नामों को ज्यादा मिली.
आइये आज सुनें नुसरत फतह अली खान के एक गीत के बोलों
और धुनों पर आधारित एक फ़िल्मी गीत फिल्म राजा हिन्दुस्तानी
से. राजा हिन्दुतानी का गीत लिखा है समीर ने और धुन के क्रेडिट
हैं नदीम श्रवण को. अलका याग्निक और उदित नारायण इसे गा
रहे हैं.
फिल्म राजा हिन्दुस्तानी का गीत
गीत के बोल:
जी करे देखता रहूँ
क्या ?
कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता रहूँ
ओ कितना सोना तुझे रब ने बनाया
कितना सोना तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता रहूँ
तू है पागल तू है जोकर तू है दिलबर जानी
तू है पागल तू है जोकर तू है दिलबर जानी
सबसे प्यारा मेरा यारा राजा हिन्दुस्तानी
कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता रहूँ
ओ कितना सोना तुझे रब ने बनाया
कितना सोना तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता रहूँ
अंबर से आई है परियों की रानी
देख जिसे होती है सबको हैरानी
हो अंबर से आई है परियों की रानी
देख जिसे होती है सबको हैरानी
सुंदर सा मुखड़ा है फूलों के जैसा
होगा ना दुनिया में कोई ऐसा
कितना सीधा कितना सच्चा
मेरा राजा कितना अच्छा
मुझको तो अच्छी लगती है तेरी हर नादानी
मुझको तो अच्छी लगती है तेरी हर नादानी
सबसे प्यारा मेरा यारा राजा हिन्दुस्तानी
ओ कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता रहूँ
ओ कितना सोना तुझे रब ने बनाया
कितना सोना तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता रहूँ
कोयल के जैसी है तेरी ये बोली
मूरत के जैसी है सूरत ये भोली
हो कोयल के जैसी है तेरी ये बोली
मूरत के जैसी है सूरत ये भोली
बागों में जाओ ना दिल मेरा घबराए
पैरों में काँटा कोई हाय ना चुभ जाए
मैं दीवानी हो ना जाऊं
तेरी बातों में खो ना जाऊं
उड़ता बादल बहता पानी बोले रुत मस्तानी
उड़ता बादल बहता पानी बोले रुत मस्तानी
क्या ?
सबसे प्यारा मेरा यारा राजा हिन्दुस्तानी
ओ कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया
ओ कितना सोना तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता रहूँ
तू है पागल तू है जोकर तू है दिलबर जानी
सबसे प्यारा मेरा यारा राजा हिन्दुस्तानी
ओ कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता रहूँ
जी करे देखता रहूँ
जोकर
…………………………………………………………
Kitna pyara tujhe rab ne-Raja Hindustani 1998
Artists:Aamir Khan, Karishma Kapoor
0 comments:
Post a Comment