मेरा छोटा सा बलमवा-दो चोर १९७२
सुना होगा अगर आप आर डी बर्मन के फैन हैं. कई ऐसे गीत हैं
जो कम सुने गए होते हैं आम जनता द्वारा मगर किसी संगीतकार
विशेष के भक्तों द्वारा ज़रूर कई बार सुन लिए गए होते हैं. ये होते
हैं उस संगीतकार के खास संगीत भक्त. दो चोर के बाकी सारे गीत
प्रचलित हैं.
गीत में तनूजा ने मर्दाना वेश भूषा धारण की हुई है. फिल्मों के
बाकी किरदार छद्म वेश पहचाने या ना पहचानें, दर्शक तुरंत पहचान
लेते हैं, और इन बातों पर सिनेमा हॉल में तालियाँ भी बजा करती
थीं कभी. निर्देशक दर्शक को अपनी पीठ थपथपाने का एक मौका
अवश्य दिया करता है.
बाकी के कलाकारों में धर्मेन्द्र और जलाल आगा को आप पहचान
सकते हैं इस गीत में. मजरूह के लिखे गीत का संगीत तैयार किया
है आर डी बर्मन ने. इसे लता मंगेशकर ने गाया है.
गीत के बोल:
मोरा छोटा हाय रे
मोरा छोटा सा बलमवा अभी प्यार ना जाने
हाय रे हाय मोरा छोटा हाँ मोरा छोटा
मोरा छोटा सा बलमवा अभी प्यार ना जाने
मोरा छोटा सा बलमवा अभी प्यार ना जाने
छोटा सा बलमवा अभी प्यार ना जाने
हाय रे मोरा छोटा
सबसे छुपा के छत पे मैं जाऊं जब जब उसके संग
चुनरी को छोड़ भोला पिया उडाये रे पतंग
सबसे छुपा के छत पे मैं जाऊं जब जब उसके संग
चुनरी को छोड़ भोला पिया उडाये रे पतंग
हो नैना पेंच कैसे लड़े वो तो क्या जाने
छोटा
हाय रे छोटा हाय रे मोरा
छोटा सा बलमवा अभी प्यार ना जाने
मोरा छोटा सा बलमवा अभी प्यार ना जाने
हाय रे मोरा छोटा
जब खेल कूद के आये तो वो सोये मुख फिराए
जी सांझ ही से मोरा जले के निंदिया नाहीं आये
जब खेल कूद के आये तो वो सोये मुख फिराए
जी सांझ ही से मोरा जले के निंदिया नाहीं आये
हो सारी रैन कैसे कटे जी मोरा जाने
छोटा
हाय रे छोटा हाय रे मोरा
छोटा सा बलमवा अभी प्यार ना जाने
मोरा छोटा सा बलमवा अभी प्यार ना जाने
हाय रे मोरा छोटा
..................................................................................
Mora chhota sa balamwa-Do chor 1972
Artists: Laxmi Chhaya, Dharmendra, Tanuja, Jalal Agha
0 comments:
Post a Comment