ओ मिस्टर राजा-दुल्हन हम ले जायेंगे २०००
लंबे नाम वाली फ़िल्में आसानी से भुलाई नहीं जातीं. फिल्म के
गीतों की जो धुनें हैं उन्हें सुन के ये अंदाजा हो जाता है कि
ये सब एक दुसरे के सर्टिफाइड भाई बहिन हैं. सरसरी तौर पे
सुनो तो लगता है एक ही गाना बज रहा हो. प्रस्तुत गीत काफी
लंबा है और ऐसे गीत फिल्म की लम्बाई बढ़ाने में भी काफी
सहायक सिद्ध होते हैं.
सुधाकर शर्मा को गीत लिखने के ज्यादा अवसर नहीं मिले.
इस फिल्म में जो अवसर मिले उनको बखूबी भुनाने के बावजूद
उनके खाते में फ़िल्में नहीं आयीं. ये भी किस्मत की बात है,
बम्बैया फिल्म उद्योग में प्रतिभा होना ही सफलता की गारंटी
नहीं है. आपके पास बम्बैया किस्मत का होना भी ज़रूरी है.
यहाँ का हिसाब किताब अच्छे अच्छों के समझ न आया तो आम
आदमी की क्या बिसात.
गीत के बोल:
राजा लौट के आ जा
राजा प्लीज़ मान जाओ ना
राजा प्लीज़ तू नहीं माना तो मैं चली जाऊंगी हां
चल फूट
राजा तू नहीं मान रहा है
सपना व्हाय डोंट यू गेट लॉस्ट
पक्का पक्का नहीं मान रहा है
राजा प्लीज़ मान जाओ
आई रिअली लव यू
ओ मिस्टर राजा लौट के आ जा
हुई खता अब मान जा
जो तू न माना बना बेगाना
तो तेरे प्यार में दीवानी हो के
तेरी कसम दे दूंगी मैं जां
ओ जान-ए-जानां पास न आना
तेरी बातों में नहीं आऊंगा
जो तूने छेड़ा मैं भी हूं टेढ़ा
है इस जवानी की कसम
तेरा बैंड मैं बजा के जाऊंगा
ओ मिस्टर राजा
तेरे पैयां पड़ूं सजना हां रे
गले लगा ले ओ बलमा
ऐ मान ले कहना दूर ही रहना
फिर ना तू ये कहना
मैने धोखा दिया तुझको
अरे रे नहीं मौक़ा दिया तुझको
मेरे सैयां ले बैयां चल छैयां
मैं तुझपे फ़िदा
ओ जान-ए-जानां
क्यूं मुझे सताता है अरे रे
क्यूं मुझे रुलाता है
तू ये रोना धोना लेके मेरे पास न आना
अरे तू है बड़ी झूठी हाय रे
मैं छूटा जो तू रूठी
मेरे यारा दोबारा न कहना
के मैं हूं झूठी
ओ मिस्टर राजा
राजा तू बहुत अकड़ रहा है ना
नहीं मान रहा है ना
पक्का नहीं मान रहा
हां नहीं मान रहा हूं
ठीक है तो मैं सारी रात यहीं रहूंगी
लोग मुझे उठाकर ले जाएंगे
तब आना
फिर मत कहना के मैने तुम्हें वार्निंग नहीं दी थी
गेट लोस्ट
पक्का नहीं मान रहा है
हां हां नहीं मान रहा हूं
जो करना है कर ले घड़ी घड़ी ड्रामा करती है
राजा ठीक है तो तब आना जब मैं मर जाऊंगी
मर जाऊंगी मैं
तू जान है अरमान है
मेरे प्यार की पहचान है
पर थोड़ी थोड़ी तू नादान है
तू जो कहेगी मैं वैसा करूँगा
तेरी हर ज़िद को पूरा करूँगा
चलो बाबा माफ़ करो हँस भी दो
मैने दिल साफ़ किया कह भी दो
रूठना मनाना है प्यार की अदा
कैसे जियूंगा मैं तुमसे होके जुदा
ओ जान-ए-जानां मान भी जाना
छोड़ दे नखरे दिखाना तू
जो तू न मानी बनी बेगानी
तो तेरे प्यार में दीवाना हो के तेरी कसम
दे दूंगा मैं जां
ओ मिस्टर राजा बाहों में आ जा
मान गई मैं पहचान गई
अब ना लड़ेंगे मिल के रहेंगे
बस यूं ही प्यार में दीवाने हो के
इक दूजे में खोए रहेंगे
........................................................
O Mister Raja-Dulhan hum le jayenge 2000
Artists-Salman Khan, Karisma Kapoor
0 comments:
Post a Comment