इन हवाओं पे किसी ने लिख दी-दिल क्या करे १९९९
है जो उसके असर से बचा रहता है. ये एक आशावादी वक्तव्य
है. आज जो गीत हम आपको सुनवा रहे हैं वो भी आशाओं से
भरा हुआ है.
आज सुनते हैं जतिन ललित द्वारा रचित सबसे कर्णप्रिय गीतों
में से एक फिल्म दिल क्या करे से जिसे अनुराधा पौडवाल संग
उदित नारायण ने गाया है. आनंद बक्षी के बोल हैं और ये समय
के साथ टेस्ट हो चुका है आनंद बक्षी ने आम जन को आनंदित
करने वाले गीत सबसे ज्यादा लिखे हैं. गीत की रिपीट वैल्यू
प्युरिटंस के हिसाब से कम हो सकती है मगर गीत का मेलोडी
कंटेंट बेहतर है.
महिमा चौधरी को इस गीत में तरह तरह की भावनाएं व्यक्त
करने का मौका मिला है. अनुराधा पौडवाल इस गीत में अलका
याग्निक वाले अंदाज़ में गा रही हैं और शायद उनसे बेहतर!!
गीत के बोल:
ला ला ला ला ला ला ला
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा
आ गये हम कहाँ
पागल सा ये समां
पागल बनाने लगा
हो ओ देखो
कैसी ये खुशबू है
कैसा ये जादू है
जादू सा छाने लगा
हो ओ देखो ये हुआ है
यहाँ पे पहली बार
दो दिल जो मिल के धडके हैं
एक तेरा है एक मेरा
दो दिल जो मिल के धडके हैं
एक तेरा है एक मेरा
जागे हैं सोये हैं
हम कहाँ खोये हैं
कुछ याद आता नहीं
हो ओ देखो
तेरे नाम के बिना
तेरी याद के सिवा
कुछ याद आता नहीं
हो ओ देखो
तेरे नाम के सिवा
तेरी याद के सिवा
कुछ याद आता नहीं
हो ओ देखो
हमारे तुम्हारे प्यार के
दो सपने सच हो रहे हैं
एक तेरा है एक मेरा
दो सपने सच हो रहे हैं
एक तेरा है एक मेरा
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
हो इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा
............................................................................
In hawaon pe kisi ne likh di-Dil kya kare 1999
Artists: Ajay Devgan, Mahima Chaudhry
0 comments:
Post a Comment