Dec 26, 2016

तुझ संग प्रीत लगाई सजना-कामचोर १९८२

१९८२ की फिल्म कामचोर कामचोरों और बेरोजगारों पर बनी
एक ग्लैमरस फिल्म है. ग्लैमर ज्यादा भी नहीं है मगर सन
१९८२ के हिसाब से थोडा ज्यादा है. थोडा नए तरीके से प्रस्तुति
है पुराने फार्मूले की. फिल्म के गीत भी कर्णप्रिय हैं और खूब
बजे हुए हैं. राकेश रोशन ने मेहनत की है अभिनय के मामले में
और राजेश रोशन ने संगीत विभाग में. बाकी लोगों का अभिनय
तो बढ़िया है ही, जिसमें अभिनेत्री जया प्रदा और श्रीराम लागू
उल्लेखनीय हैं. तनूजा और सुजीत कुमार भी अपनी अपनी
भूमिकाओं में जंचे हैं. साथ में एक छोटा बच्चा है मास्टर सोनू
जो आज का नामचीन गायक है.

गीत इन्दीवर ने लिखा है और इसे लता-किशोर ने गाया है.




गीत के बोल:

तुझ संग प्रीत लगाई सजना
तुझ संग प्रीत लगाई
सजना सजना सजना
हो रामा हो ओ ओ रामा

तुझ संग प्रीत लगाई सजना
सजना सजना हो रामा
तुझ संग प्रीत लगाई सजना
सजना सजना हो रामा
हाय बेदर्दी हाय बेदर्दी
तुझ संग प्रीत लगाई सजना
सजना सजना हो रामा

आ जा तेरे हाथों में मेहंदी लगा दूँ
गोरी-गोरी बाँहों पे कंगना चढ़ा दूँ
काली घटाओँ का कजरा लगा दूँ
काली घटाओँ का कजरा लगा दूँ
इक तू ही मन को है भाई सजना
सजना सजना हो रामा

तुझ संग प्रीत लगाई सजना
सजना सजना हो रामा

तूने मुझे चोरी से अपना बनाया
प्यार की राहों पे चलना सिखाया
दुख और सुख में जीना बताया
दुख और सुख में जीना बताया
मैं हूँ तुझ पे वारी सजना
सजना सजना हो रामा
हाय बेदर्दी हाय बेदर्दी

तुझ संग प्रीत लगाई सजना
सजना सजना हो रामा
.......................................................
Tujh sang preet lagayi sajna-Kaamchor 1982

Artists: Rakesh Roshan, Jaya Prada

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP