Jan 7, 2017

बेला बम्बीना-एक दो तीन १९५३

अपने अलबेला, बेला, केला, अकेला, तबेला शब्द सुने होंगे मगर किसी
हिंदी फिल्म के गीत में बेला बम्बीना नहीं सुना होगा. ऐसा एक गीत है
सन १९५३ की फिल्म एक दो तीन में. अज़ीज़ कश्मीरी का लिखा गीत
है जिसकी धुन बनाई है विनोद ने. विनोद ने हलके फुल्के गीत खूब
बनाये हैं.

आशा भोंसले का गाया गीत है. मीना शोरे इस गीत में आपको दिखाई
देंगी. जहाँ तक मेरा ख्याल है इस फिल्म से आप एक गीत सुन चुके हैं
पहले. बेला बम्बीना नाम से कई नए पुराने विलायती गीत हैं जिनमें से
शायद डीन मार्टिन वाला ज्यादा फेमस है.



गीत के बोल:

बेला बम्बीना ओये बेला बम्बीना
आया है सावन का मस्त महीना ओये
बेला बम्बीना

कह दो ये पुकार के दिन हैं बहार के
कह दो ये पुकार के दिन हैं बहार के
कलियों के मुखड़े पे
कलियों के मुखड़े पे आया है पसीना
बेला बम्बीना ओये बेला बम्बीना.

बेला बम्बीना ओये बेला बम्बीना.
आया है सावन का मस्त महीना ओये
बेला बम्बीना

ओ घिर के आई घटा घिर के आई घटा
ओ घिर के आई घटा घिर के आई घटा
जिया मेरा डोल गया
पिया जी मोरे आ जिया न तड़पा
पिया जी मोरे आ जिया न तड़पा
सजनवा तेरे बिना मुश्किल है जीना ओये
बेला बम्बीना

झूमती है डालियां देख ये मेरी बालियां
झूमती है डालियां देख ये मेरी बालियां
कहती है पिया की गली
कहती है पिया की गली जइयो रे कभी ना
बेला बम्बीना ओय बेला बम्बीना

बेला बम्बीना ओये बेला बम्बीना.
आया है सावन का मस्त महीना ओये
बेला बम्बीना
...........................................................
Bella bambina-Ek do teen 1953

Artist:Meena Shorey

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP