मेरी सोनी मेरी तमन्ना-यादों की बारात १९७३
रहे हैं. वैसे तो दिन में एक न एक गीत उनका लिखा हुआ सुन ही
लेते हैं मगर किसी किसी दिन उनके लिखे गीत ही सुनने का मन
करता है. ऐसा ही शैलेन्द्र के लिखे गीतों के साथ भी है. किसी किसी
दिन समय शैलेन्द्र के गीत ही याद आते हैं.
आपने यादों की बारात का एक गीत कल सुना था. एक और गीत
सुन लीजिए. आज का गीत एक युगल गीत है जिसे किशोर और
आशा ने गाया है. गीत में भूल चूक लेनी देनी और सफाई देने का
कार्यक्रम चल रहा है. फ़िल्मी गीले शिकवे ३-५ मिनट में दूर हो जाते
हैं, काश ऐसे कोई जादुई केप्सूल मिलना शुरू हो जाएँ बाजार में
जिनसे बरसों के गीले शिकवे, सूखे शिकवे निम्बू का सोडा पीने के
बाद आई डकार के माफिक झट दूर हो जाएँ.
गीत के बोल:
हो मेरी सोनी मेरी तमन्ना
झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवाने से हो गयी गलती जाने दो यार
आई लव यू आई लव यू
मेरी सोनी मेरी तमन्ना
झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवाने से हो गई गलती जाने दो यार
आई लव यू आई लव यू
आ के मेरी आँखों में तुम देखो
इनमें हर एक जगह तुम्हारी है
कहने को ये दिल है मेरा
लेकिन धड़कन ये सदा तुम्हारी है
तुमसे चैन मेरा तुमसे है मेरा करार
ला ला ला ला ला
आई लव यू आई लव यू
मेरा सोना मेरी तमन्ना
झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवानी से हो गई गलती जाने दो यार
आई लव यू आई लव यू
तड़प के यूँ बहुत ना तड़पाओ
अच्छा बाबा चलो हम ही हारे
तुमने अगर दिल से मुझे चाहा
तुम्हीं तो हो सनम मुझे प्यारे
मेरे करीब आओ जरा
सुन भी लो दिल की पुकार
ला ला ला ला ला
आई लव यू आई लव यू
मेरी सोनी मेरी तमन्ना
झूठ नहीं है मेरा प्यार
दीवाने से हो गयी गलती जाने दो यार
ला ला ला ला ला
आई लव यू आई लव यू
ला ला ला ला ला
आई लव यू
.......................................................................................
O meri soni-Yaadon ki baraat 1973
Artists: Vijay Arora, Zeenat Aman
0 comments:
Post a Comment