चंदा रे मोरी पतियाँ ले जा-बंजारिन १९६०
की फिल्म बंजारिन का गीत जिसे हमने रेडियो पर बारम्बार
सुना है. कुछ फिल्मों के गीत इन्टरनेट के पदार्पण के पहले
तक केवल रेडियो पर सुनाई दिया करते थे.
गीत के गीतकार और संगीतकार लोकप्रिय हस्तियों में नहीं
गिने जाते मगर इस गीत की वजह से उन्हें याद कर लिया
जाता है. गीत में पतियाँ शब्द से अभिप्राय है पत्र. चन्दा को
पोस्टमें का काम शायद ही किसी और गीत में पकडाया गया
हो, अगर आपके ध्यान में कोई गीत हो तो साझा करें उसकी
जानकारी.
गीत लिखा है पंडित मधुर ने और इसके संगीतकार हैं परदेसी.
मनहर देसाई और कंचन कामिनी नामक कलाकारों पर इसे
फिल्माया गया है.
गीत के बोल:
नैना तो दुखन लगे पंथ निहार निहार
हर धडकन पपीहा बनी पिया पुकार पुकार
चंदा रे मोरी पतियाँ ले जा पतियाँ ले जा
साजन को पहुंचा दे
हो लिख सके जवाब उन्हें तू मेरा पता बता दे रे
चंदा रे
चंदा रे मोरी पतियाँ ले जा पतियाँ ले जा
सजनी को पहुंचा दे रे
हो लिख सके जवाब उन्हें तू मेरा पता बता दे रे
चंदा रे
पलकों की है कलम बनाई
काजल बह कर बनी स्याही
कैसे लिखूं कहानी गम की
तू ही मुझे बता दे रे
चंदा रे मोरी पतियाँ ले जा पतियाँ ले जा
साजन को पहुंचा दे
चंदा रे
हम खुश हैं गम दिया है तूने
ये एहसान किया है तूने
जहाँ रहो खुश रहो
मेरी इस दुआ का असर दिखा दे रे
चंदा रे मोरी पतियाँ ले जा पत्तियां ले जा
सजनी को पहुंचा दे रे
चंदा रे
ओ आकाश के सुन्दर दर्पण
तू ही सजनी तू ही साजन
बिछड़े दिलों को फिर से हिला दे
रोता चमन हंसा दे रे
चंदा रे मोरी पतियाँ ले जा पतियाँ ले जा
साजन को पहुंचा दे
हो लिख सके जवाब उन्हें तू मेरा पता बता दे रे
चंदा रे
..............................................................................
Chanda re mori patiyan le ja-Banjarin 1960
Artists:Manhar Desai, Kanchan Kamini
1 comments:
बहुत खूब
Post a Comment