यादों की बारात निकली-यादों की बारात १९७३
हैं. फिल्म में ये दो संस्करण में उपलब्ध है.
फिल्म के इस गीत में जो शीर्षक के बाद आता है फिल्म में,
३ बच्चे हैं, एक आदमी है और एक औरत है. पूरा परिवार
है जो जन्मदिन मना रहा है. जैसा कि उपलब्ध जानकारी
बतलाती है, परिवार के मुखिया का किरदार नासिर खान
ने निभाया है, मुखियायिन हैं आशू नामक अभिनेत्री. सबसे
छोटे बच्चे का रोल आमिर खान ने निभाया है. बाकियों
के बारे में जैसे ही कुछ पता चलेगा आपको सूचित करेंगे.
गीत मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा और इसे लता मंगेशकर
संग पद्मिनी और शिवांगी कोल्हापुरे ने गाया है.
गीत के बोल:
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे
दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे दिल के द्वारे
हो छेड़ो तराने मिलन के प्यारे प्यारे संग हमारे
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे
दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे दिल के द्वारे
हो छेड़ो तराने मिलन के प्यारे प्यारे संग हमारे
बदले ना अपना ये आलम कभी
जीवन में बिछड़ेंगे ना हम कभी
बदले ना अपना ये आलम कभी
जीवन में बिछड़ेंगे ना हम कभी
यूँ भी जाओगे आखिर कहाँ हो के हमारे
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे
दिल के द्वारे
आगे भी होगा जो उसका करम
ये दिन तो मनाएंगे हर साल हम
अपने आँगन नाचे गायेंगे चंदा सितारे
यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे
दिल के द्वारे
……………………………………………………………….
Yaadon ki baraat nikli-Titlesong 1973
0 comments:
Post a Comment