दीवाना मुझसा नहीं-तीसरी मंजिल १९६६
उस फिल्म का नायक आमिर खान हैं. आज का गीत हमने
चुना है आपके लिए शम्मी कपूर अभिनीत सन १९६६ की एक
म्यूजिकल हिट फिल्म तीसरी मंजिल से. फिल्म का ये गीत
लंबे समय तक सुना जाने लायक है. रूटीन लव सॉंग्स से
हट कर है ये गीत जिसमें आपको ज्यादा लल्लो चप्पो नहीं
मिलेगी.
नासिर हुसैन निर्मित इस फिल्म का निर्देशन विजय आनंद ने
किया था. सस्पेंस फिल्म है ये जिसमें अंत तक सस्पेंस बना
रहता है.
गीत के बोल:
दीवाना मुझसा नहीं इस अम्बर के नीचे
दीवाना मुझसा नहीं इस अम्बर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे
दीवाना मुझसा नहीं इस अम्बर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे
पाया है दुश्मन को जब से प्यार के क़ाबिल
तब से ये आलम है रस्ता याद न मंज़िल
नींद में जैसे चलता है कोई
चलना यूँ ही आँखें मींचे
दीवाना मुझसा नहीं इस अम्बर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे
हमने भी रख दी हैं कल पे कल की बातें
हमने भी रख दी हैं कल पे कल की बातें
जीवन का हासिल है पल दो पल की बातें
दो ही घड़ी को साथ रहेगा
करना क्या है तन्हा जी के
दीवाना मुझसा नहीं इस अम्बर के नीचे
आगे है क़ातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे
दीवाना मुझसा नहीं इस अम्बर के नीचे
...............................................................
Deewana mujhsa nahin-teesri manzil 1966
Artists: Shammi Kapoor, Asha Parekh
0 comments:
Post a Comment