Jan 4, 2017

चुरा लिया है तुमने जो-यादों की बारात १९७३

फिल्म सिनेमा संगीत के इतिहास के सर्वाधिक लोकप्रिय गीतों
में से एक है यादों की बरात का ये रोमांटिक युगल गीत जिसे
रफ़ी संग आशा भोंसले ने गाया है. फिल्म रिलीज़ हुई उस वक्त
तक रफ़ी-लता के गाये युगल गीत ज्यादा बजते थे और लोकप्रिय
हुआ करते थे. फिल्म कारवां में भी रफ़ी-आशा का एक युगल
गीत है-अरे हो गोरिया कहाँ तेरा देश रे. वो भी काफी बजा था
और आज भी बज रहा है.

ये भी एक अजीब इत्तेफाक है कि पंचम के गीतों के सबसे ज्यादा
रिमिक्स बने. आज के संगीतकारों में से अधिकाँश उनके मुरीद
हैं. वो संगीत कैसा दे रहे हैं वो एक अलग बात है.

इस गीत की सफलता में मजरूह सुल्तानपुरी की कलम भी है
इसे आप भूलें ना. सुनते हैं ये गीत.



गीत के बोल:

चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम
हो ले लिया दिल ओ हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर मुझको ना बहलाना
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम

बहार बन के आऊँ कभी तुम्हारी दुनिया में
गुज़र न जाए ये दिन कहीं इसी तमन्ना में   
बहार बन के आऊँ कभी तुम्हारी दुनिया में
गुज़र न जाए ये दिन कहीं इसी तमन्ना में   
तुम मेरे हो हो तुम मेरे हो
आज तुम इतना वादा करते जाना
चुरा लिया

चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम

हो सजाऊँगा लुट कर भी तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूँगा हंसीं लबों की लाली को
सजाऊँगा लुट कर भी तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूँगा हंसीं लबों की लाली को
है वफ़ा क्या इस जहां को
एक दिन दिखला दूँगा मैं दीवाना
चुरा लिया

चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम
ले लिया दिल हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर मुझको ना बहलाना
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
…………………………………………………..
Chura liya hai tumne jo dil ko-Yaadon ki baraat 1973

Artists: Zeenat Aman, Vijay Arora

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP