दुनिया करे सवाल-बहू बेगम १९६७
वाले रौशन ने भी लता मंगेशकर के लिए एक से बढ़कर एक
धुनें तैयार की थीं. आज उन सबको हम सुन कर प्रसन्न
होते हैं. हर विधा में पारंगत संगीतकार हिंदी सिनेमा ने कम
ही देखे हैं. रौशन ने सभी प्रकार के गीत रचे मगर उन्हें
सबसे ज्यादा याद संगीत प्रेमी उनकी मशहूर कव्वालियों के
लिए करते हैं.
साहिर के साथ काम करने के सबसे ज्यादा मौके एस डी बर्मन,
रौशन और रवि को मिले. रौशन के साथ साहिर की ८ फ़िल्में
हैं.
गीत के बोल:
दुनिया करे सवाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें
दुनिया करे सवाल
पूछे कोई के दिल को कहाँ छोड़ आये हैं
पूछे कोई के दिल को कहाँ छोड़ आये हैं
किस किस से अपना रिश्ता-ए-जाँ तोड़ आये हैं
मुश्किल हो अर्ज़-ए-हाल
मुश्किल हो अर्ज़-ए-हाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें
दुनिया करे सवाल
पूछे कोई के दर्द-ए-वफ़ा कौन दे गया
पूछे कोई के दर्द-ए-वफ़ा कौन दे गया
रातों को जागने की सज़ा कौन दे गया
कहने से हो मलाल
कहने से हो मलाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें
दुनिया करे सवाल तो हम क्या जवाब दें
.......................................................................
Duniya kare sawal-Bahu begum 1967
Artist: Meena Kumari
0 comments:
Post a Comment