है ना बोलो बोलो अंदाज़ १९७१
एक पंक्ति का काफी इस्तेमाल सुना है मैंने-है ना बोलो बोलो
गीत रफ़ी संग सुमन कल्याणपुर और सुषमा श्रेष्ठ ने गाया
है. सुषमा श्रेष्ठ को हम आज पूर्णिमा के नाम से जानते हैं.
उनके साथ एक और आवाज़ है प्रतिभा की. प्रतिभा के बारे
में कोई अन्य जानकारी मुझे नहीं मिली.
हसरत जयपुरी ने इस रोचक गीत को लिखा है और इसके
संगीतकार हैं शंकर जयकिशन. समस्यापूर्ति वाला गीत है
और गीत की अंतिम पंक्ति तक आते आते सब उलझनें खत्म.
समय के हिसाब से एक सार्थक फिल्म है अंदाज़. इसका
प्रभाव जनमानस पर कितना पड़ा और पुनर्विवाह के प्रति
जनता के नज़रिए में क्या सकारात्मक परिवर्तन आया उस
पर चर्चा होनी चाहिए. इस मामले में आज भी समाज में
कुछ विशेष बदलाव नहीं हुए हैं.
गीत के बोल:
है ना बोलो बोलो
है ना बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है प्यार है
है ना बोलो बोलो
है ना बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है प्यार है
पापा मम्मी मिलते हैं
चुपके-चुपके हँसते हैं
पापा मम्मी मिलते हैं
चुपके-चुपके हँसते हैं
जाने क्या-क्या कहते हैं
बातें करते रहते हैं
है ना बोलो बोलो
है ना बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है प्यार है
मम्मी तेरी अच्छी है
कितनी भोली-भाली है
पापा भी तो अच्छे हैं
कितने प्यारे-प्यारे हैं
मम्मी तेरी अच्छी है
कितनी भोली-भाली है
पापा भी तो अच्छे हैं
कितने प्यारे-प्यारे हैं
है ना बोलो बोलो
है ना बोलो बोलो
मुन्नी बोलो बोलो
दीपू बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है प्यार है
पापा के मैं बोलूंगी
मम्मी को घर के आयें
मम्मी से बोलूँगा
साथ मुझे भी ले जाएँ
मम्मी बोलो बोलो
पापा बोलो बोलो
मम्मी बोलो बोलो
पापा बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है प्यार है
है ना बोलो बोलो
है ना बोलो बोलो
पापा को दीपू से
मम्मी को मुन्नी से
प्यार है प्यार है
प्यार है प्यार है
……………………………………………………….
Hai na bolo bolo-Andaz 1971
Artists: Shammi Kapoor, Hema Malini, two kids