Jan 15, 2017

हँसता हुआ नूरानी चेहरा-पारसमणि १९६३

सन १९६३ की फिल्म पारसमणि से अपना बतौर स्वतंत्र
संगीतकार कैरियर शुरू करने वाले लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
को मानो पारसमणि मिल गयी हो फिल्म से. अगले तीस
साल तक वे हिंदी फिल्म संगीत में में नया इतिहास लिखने
वाले थे.

इस फिल्म के गीत आश्चर्यजनक रूप से हिट हुए. उस समय
की किसी भी पीरियड फिल्म या ऐतिहासिक फिल्म के लिए
ये बड़ी बात थी. बाबूभाई मिस्त्री निर्देशित इस फिल्म को
श्वेत श्याम और रंगीन दोनों प्रकार की फिल्मों में फिल्माया
गया. फिल्म भी खूब पसंद की जनता ने.

असद भोपाली के लिखे गीत को गाया है लता मंगेशकर और
कमाल बारोट ने.




गीत के बोल:

हँसता हुआ नूरानी चेहरा
काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा
तेरी जवानी तौबा तौबा रे
दिलरुबा ओ दिलरुबा दिलरुबा ओ दिलरुबा
हँसता हुआ नूरानी चेहरा
काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा
तेरी जवानी तौबा तौबा रे
दिलरुबा ओ दिलरुबा दिलरुबा ओ दिलरुबा

पहले तेरी आँखों ने लूट लिया दूर से
पहले तेरी
फिर ये सितम हमपे कि देखना गरूर से
पहले तेरी आँखों ने लूट लिया दूर से
ओ दीवाने ओ दीवाने
तू क्या जाने हाँ तू क्या जाने
दिल की बेक़रारियाँ हैं क्या

हँसता हुआ नूरानी चेहरा
काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा
तेरी जवानी तौबा तौबा रे
दिलरुबा ओ दिलरुबा दिलरुबा ओ दिलरुबा

जी भर के तड़पा ले जी भर के वार कर
जी भर के
जी भर के तड़पा ले जी भर के वार कर
सब कुछ गंवारा है थोड़ा सा प्यार कर
तू है दिल में हाँ तू है दिल में
दिल मुश्किल में हाय दिल मुश्किल में
अब न दिल कि मुश्किलें बढ़ा

हँसता हुआ नूरानी चेहरा
काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा
तेरी जवानी तौबा तौबा रे
दिलरुबा ओ दिलरुबा दिलरुबा ओ दिलरुबा

हँसता हुआ नूरानी चेहरा
काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा
तेरी जवानी तौबा तौबा रे
दिलरुबा ओ दिलरुबा दिलरुबा ओ दिलरुबा
...........................................................................
Hansta hua noorani chehra-Parasmani 1963

Artists: Mahipal, Geetanjali

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP