Showing posts with label Wardat. Show all posts
Showing posts with label Wardat. Show all posts

Feb 1, 2017

देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के-वारदात १९८१

हेमंत कुमार के बाद बप्पी लहरी एक ऐसे संगीतकार हैं
जिन्होंने नियमित रूप से ढेर सारे गीत गाये फिल्मों में.
गेट और भी संगीतकारों ने गाये मगर गिनती के. सबसे
उल्लेखनीय नाम अगर संख्या के मामले में इनके बाद
किसी का है तो वो है उषा खन्ना का. आर डी बर्मन और
उनके पिता एस डी बर्मन का नंबर संख्या के हिसाब से
इनके बाद है. एस डी बर्मन ने कई गैर फ़िल्मी गीत भी
गाये हैं. पुराने ज़माने में चलें तो पंकज मालिक इसी
श्रेणी के संगीतकार रहे. खुद भी शानदार गीत गाते थे.

किशोर कुमार ने भी फिल्मों में संगीत दिया है और इस
लिहाज से सबसे ज्यादा गीत गाने वाले संगीतकार वे ही
कहलायेंगे. अगर ऐसा है तो लता मंगेशकर ने भी संगीत
दिया है कुछ मराठी फिल्मों में. इस हिसाब से सबसे ज्यादा
गीत गाने वाली संगीतकार लता कहलाएंगी.

हम नियमित संगीतकारों की बात कर रहे हैं यहाँ. बप्पी
ने बहुत से गायक कलाकारों को गाने के मौके दिए और
उनसे हिट गीत गवाए. आज सुनते हैं उनका गाया हुआ
एक गीत वारदात फिल्म से.




गीत के बोल:

देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हाँ तुम में है बात कोई औरों से हट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के
हाँ तुम में है बात कोई औरों से हट के
आज तुमसे मुलाकात हो गई
दिल में जो थी वही बात हो गई
किसी से दिल लगा लिया
हे हे हे हे हे हे

देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हाँ तुम में है बात कोई औरों से हट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

होता यही सभी का सपना
मिले कोई जो बन जाये अपना
होता यही सभी का सपना
मिले कोई जो बन जाये अपना
कहने को तो दुनिया है अपनी
तुम जो नहीं हो तो कुछ भी नहीं
नज़र में तुम समां गए
हे हे हे हे हे हे


देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हाँ तुम में है बात कोई औरों से हट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

न जाने है वो कौन सा नशा
बिना पिए मैं तो बहकने लगा
न जाने है वो कौन सा नशा
बिना पिए मैं तो बहकने लगा
हो गई भूल मुझे माफ करना
हाथ लग जाए तो भी चुप रहना
मैं होश में नहीं रहा
हे हे हे हे हे हे

देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हाँ तुम में है बात कोई औरों से हट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
आज तुमसे मुलाकात हो गई
दिल में जो थी वही बात हो गई
किसी से दिल लगा लिया
......................................................................
Dekha hai maine tumhen fir se-Wardat 1981

Artist: Mithun Chakraborty. Leena Das

Read more...

Jan 31, 2017

मेरा दिल मुझसे यही कहता है-वारदात १९८१

सुनते हैं रमेश पन्त का लिखा फिल्म वारदात का एक गीत.मिथुन
अभिनीत फिल्म का ये गीत बप्पी लहरी संग ऐनेट पिंटो ने गाया है.
जगदीप के डाइलोग ‘खम्बा उखाड के’ के बाद शुरू होता ये गीत
कुछ अजीब-ओ-गरीब से बोलों से शुरू होता है और फिर आती है
मुर्गे की कुकडू कू. गाने में सुखद दृश्य भी आता है १.१८ मिनट
पर. काजल किरण की मनमोहक मुस्कान.

उसके बाद ये रूटीन गाना है मिथुन वाली फिल्मों का. गायकों की
सूची में ऐनेट पिंटो का नाम है. उन्होंने शायद केवल दो शब्द
“तो फिर’ ही बोले हैं दो बार. ऐनेट पिंटो आर डी बर्मन के संगीत
टीम का हिस्सा रहीं और उन्होंने एक दो गानों में संगीतमय गरारे
भी किये हैं. बप्पी का संगीत पसंद करने वाले १९८० में क्या कहा
करते थे उसकी एक बानगी-बप्पी का बस चले तो साइकिल की
चेन की आवाज़ भी गाने में डाल दे. ये कहते कहते वे बप्पी की
खूब तारीफ भी किया करते.

आज इतने सालों बाद मैं इस बात को याद करते हुए आज के संगीत
के बारे में सोचता हूँ तो ऐसा लगता है आज के संगीतकार आवाजों के
मामले में काफी इनोवेटिव हो चले हैं. मानव शरीर में जहाँ जहाँ से भी
आवाजें आ सकती हैं उन सभी का प्रयोग गीतों में होने लगा है.




गीत के बोल:

गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई
गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई गई

मका जाई मका जाई रम पम पम  पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पम  पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पम  पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पो
कुकडू कूँ

मेरा दिल मुझसे यही कहता है तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
जैसे कोई भूल हुआ रोश्ता है तभी तो मैंने तुम्हें रोका है
जीं प्यार बिना फीका है मैंने तो दुनिया से यही सीखा है
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
मेरा दिल मुझसे यही कहता है तुम्हें पहले भी कहीं देखा है

माना हम अजनबी हैं मिले अभी अभी हैं तो क्या हुआ
देखो मेरी आँखों में तुमको दिखेगा अपनी ही चेहरा
माना हम अजनबी हैं मिले अभी अभी हैं तो क्या हुआ
देखो मेरी आँखों में तुमको दिखेगा अपनी ही चेहरा
तो फिर
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
मेरा दिल मुझसे यही कहता है तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
जैसे कोई भूल हुआ रोश्ता है तभी तो मैंने तुम्हें रोका है

दुनिया जब से बनी है प्यार वही है बदले हैं लोग
पागल कर के ही छोड़े बढ़ता ही जाए ऐसा है रोग आ हा आ हा
दुनिया जब से बनी है प्यार वही है बदले हैं लोग
पागल कर के ही छोड़े बढ़ता ही जाए ऐसा है रोग
तो फिर
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
मेरा दिल मुझसे यही कहता है तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
जैसे कोई भूल हुआ रोश्ता है तभी तो मैंने तुम्हें रोका है

जीं प्यार बिना फीका है मैंने तो दुनिया से यही सीखा है
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
दिन हो या रात तू प्यार किये जा जीना है तो बिंदास जिए जा
मेरा दिल मुझसे यही कहता है तुम्हें पहले भी कहीं देखा है
मका जाई मका जाई रम पम पम पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पम पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पम पो मका जाई मका जाई रम पम पम पो
मका जाई मका जाई रम पम पम पो
.........................................................................
Mera dil mujhse yahi kehta hai-Wardat 1981

Artists: Jagdeep, Mithun Chakravorty, Kajal Kiran

Read more...

Mar 26, 2010

सारा जहाँ छोड़ के -वारदात

७० के दशक के उत्तरार्ध और ८० के दशक की शुरुआत में जूडो कराटे
हमारे देश में चलन में आया। ब्रूस ली को जनता पहचानने लगी। तमाम
पत्रिकाओं में इस विषय पर सामग्री प्राप्त होने लगी। इसका असर बॉलीवुड
पर भी देखने को मिला। कुछ जासूसी फ़िल्में जिसमे एक एजेंट होता और उसका
कोई कोड नंबर होता, आयीं, ये थीं ज्यादातर मिथुन की फ़िल्में । आइये देखें
फिल्म वारदात का एक गीत जो काजल किरण और मिथुन पर फिल्माया गया है।
इसके गायक कलाकार हैं उषा मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी। धुन बनाई है
बप्पी लहरी ने। इस गीत को अगर आप वोल्यूम कम करके सुनेंगे तो आपको ये
किसी 'वेट-लॉस' कंपनी का विज्ञापन दिखाई देने लगेगा। गीत लिखने वाले
गीतकार का नाम है रमेश पन्त जिन्होंने बहुत कम लिखे हैं हिंदी फिल्मों के लिए।



गीत के बोल:

सारा जहाँ छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है

मैंने तो खुद अपना जीना हरम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा थाम लिया है

सारा जहाँ छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है

तू चाहे प्यार ना कर मैं तो तुझे ही चाहूंगी
जहाँ भी तू जाएगा पीछे पीछे आऊँगी
तू चाहे प्यार ना कर मैं तो तुझे ही चाहूंगी
जहाँ भी तू जाएगा पीछे पीछे आऊँगी

मुझको पाना है तो मेरा पीछा छोड़ दे

सारा जहाँ छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है

मैंने तो खुद अपना जीना हरम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा थाम लिया है

हाय....

मेरी तो आदत है इसे उसे दिल देने की
और कोई मेरी बनी तो फिर तू क्या कर लेगी
मेरी तो आदत है इसे उसे दिल देने की
और कोई मेरी बनी तो फिर तू क्या कर लेगी

जोगन बन के गली गली में गाना गूंगी

मैंने तो खुद अपना जीना हरम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा थाम लिया है

सारा जहाँ छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है

हो थाम लिया है
हो काम किया है

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP