Feb 15, 2017

आ जा रे मेरे प्यार के राही-ऊंचे लोग १९६५

एक मधुर और लोकप्रिय युगल गीत सुनते हैं जिसे सुने एक
अरसा हो गया. अशोक कुमार और फिरोज खान अभिनीत
फिल्म ऊंचे लोग सन १९६५ की एक फिल्म है.

फिल्म के गीत मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे है और चित्रगुप्त
ने धुनें तैयार की हैं. फिल्म के सभी गीत कम ज्यादा मगर
पोपुलर रहे हैं अपने समय में. लता और महेंद्र कपूर ने इस
गीत को गाया है. फिरोज खान और के आर विजया पर ये
गीत फिल्माया गया है.



गीत के बोल:

आ जा रे मेरे प्यार के राही
आ जा रे मेरे प्यार के राही
राह निहारूँ बड़ी देर से
आ जा रे मेरे प्यार के राही
राह निहारूँ बड़ी देर से
आ जा रे

जो चाँद बुलाए मैं तो नहीं बोलूँ
जो सूरज आए आँख नहीं खोलूँ
जो चाँद बुलाए मैं तो नहीं बोलूँ
जो सूरज आए आँख नहीं खोलूँ
मूँद के नैना मैं तिहारी
राह निहारूँ बड़ी देर से

आ जा रे मेरे प्यार के राही
राह निहारूँ बड़ी देर से
आ जा रे

कहाँ है बसा दे तन की ख़ुशबू से
घटा से मैं खेलूँ ज़ुल्फ़ तेरी छू के
कहाँ है बसा दे तन की ख़ुशबू से
घटा से मैं खेलूँ ज़ुल्फ़ तेरी छू के
रूप का तेरे मैं पुजारी
राह निहारूँ बड़ी देर से

आ जा रे मेरे प्यार के राही
राह निहारूँ बड़ी देर से
आ जा रे

कहीँ भी रहूँगी मैं हूँ तेरी छाया
तुझे मैंने पा के फिर भी नहीं पाया
कहीँ भी रहूँगी मैं हूँ तेरी छाया
तुझे मैंने पा के फिर भी नहीं पाया
देख मैं तेरी प्रीत की मारी
राह निहारूँ बड़ी देर से

आ जा रे मेरे प्यार के राही
राह निहारूँ बड़ी देर से
आ जा रे
आ जा रे मेरे प्यार के राही
राह निहारूँ बड़ी देर से
आ जा रे
.....................................................
Aa ja re mere pyar ke rahi-Oonche log 1965

Artists: Feroz Khan, KR Vijaya

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP