चलो बाँट लेते हैं अपनी सज़ाएं-गैर फ़िल्मी गीत
बोल लिखे हैं सरदार अंजुम ने और इसकी धुन जगजीत सिंह ने
तैयार की है.
ये सरदार अंजुम वही हैं जिनकी रचना-शराब चीज़ ही ऐसी है
पंकज उधास ने गाई है.
गीत के बोल:
चलो बाँट लेते हैं अपनी सज़ाएं
चलो बाँट लेते हैं अपनी सज़ाएं
ना तुम याद आओ
ना तुम याद आओ ना हम याद आएं
चलो बाँट लेते हैं अपनी सज़ाएं
सभी ने लगाया है चेहरे पे चेहरा
सभी ने लगाया है चेहरे पे चेहरा
किसे याद रखें
किसे याद रखें किसे भूल जाएं
चलो बाँट लेते हैं अपनी सज़ाएं
ना तुम याद आओ
ना तुम याद आओ ना हम याद आएं
उन्हें क्या खबर हो
उन्हें क्या खबर आने वाला ना आया
उन्हें क्या खबर आने वाला ना आया
बरसती रहीं
बरसती रहीं रात भर ये घटाएं
चलो बाँट लेते हैं अपनी सज़ाएं
ना तुम याद आओ
ना तुम याद आओ ना हम याद आएं
...................................................................
Chalo baant lete hain-Non film song