Feb 13, 2017

बने तो बन जाये ज़माना-दूल्हा दुल्हन १९६४

एक हल्का फुल्का युगल गीत सुनते हैं लता मंगेशकर और मुकेश
की आवाजों में. फिल्म दूल्हा दुल्हन में इसे राज कपूर और साधना
पर फिल्माया गया है. इसे सदाबहार गीत कहा जाता है. सदाबहार
का अर्थ है एवरग्रीन. ग्रीन ही रहता है कभी ब्लू, रेड, येलो इत्यादि
नहीं होता. हरे रंग को ही ये सौभाग्य प्राप्त है.

गीत लिखा है आनंद बक्षी ने और इस गीत को कल्याणजी आनंदजी
ने संगीत से संवारा है. गीत स्टेज पर गाया जा रहा है और साथ में
ढेर सारे सहायक कलाकार नाच रहे हैं. गीत को ध्यान से देखने पर
पता चलता है कि इसमें तरह तरह की डांस स्टाइल का मिश्रण है.



गीत के बोल:

बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
मैं तेरा हूँ दूल्हा तू मेरी दुल्हन
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
तू मेरा है दूल्हा मैं तेरी दुल्हन

दुनिया ने ज़ंजीर तो डाली थी पाँव में
ऐ जी आ ही बैठे हम तेरी जुल्फों की छाँव में
दुनिया ने ज़ंजीर तो डाली थी पाँव में
आ ही बैठे हम तेरी जुल्फों की छाँव में
ये होना था हो के रहा ये मिलन

बने तो बन्न जाए ज़माना दुश्मन
मैं तेरा हूँ दूल्हा तू मेरी दुल्हन
तू मेरा है दूल्हा मैं तेरी दुल्हन

मैं डोली में बैठ के घर आई चाँद से
अरे मैं लाया हूँ चांदनी को सेहरा बाँध के
मैं डोली में पैठ के घर आई चाँद से
मैं लाया हूँ चांदनी को सेहरा बाँध के
ना चोरी ही की है ना किया है गबन

बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
मैं तेरा हूँ दूल्हा तू मेरी दुल्हन
तू मेरा है दूल्हा मैं तेरी दुल्हन
मैं तेरा हूँ दूल्हा तू मेरी दुल्हन
तू मेरा है दूल्हा मैं तेरी दुल्हन
……………………………………………………
Bane to ban jaaye zamana-Dulha dulhan 1964

Artists: Raj Kapoor, Sadhana,

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP