देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के-वारदात १९८१
जिन्होंने नियमित रूप से ढेर सारे गीत गाये फिल्मों में.
गेट और भी संगीतकारों ने गाये मगर गिनती के. सबसे
उल्लेखनीय नाम अगर संख्या के मामले में इनके बाद
किसी का है तो वो है उषा खन्ना का. आर डी बर्मन और
उनके पिता एस डी बर्मन का नंबर संख्या के हिसाब से
इनके बाद है. एस डी बर्मन ने कई गैर फ़िल्मी गीत भी
गाये हैं. पुराने ज़माने में चलें तो पंकज मालिक इसी
श्रेणी के संगीतकार रहे. खुद भी शानदार गीत गाते थे.
किशोर कुमार ने भी फिल्मों में संगीत दिया है और इस
लिहाज से सबसे ज्यादा गीत गाने वाले संगीतकार वे ही
कहलायेंगे. अगर ऐसा है तो लता मंगेशकर ने भी संगीत
दिया है कुछ मराठी फिल्मों में. इस हिसाब से सबसे ज्यादा
गीत गाने वाली संगीतकार लता कहलाएंगी.
हम नियमित संगीतकारों की बात कर रहे हैं यहाँ. बप्पी
ने बहुत से गायक कलाकारों को गाने के मौके दिए और
उनसे हिट गीत गवाए. आज सुनते हैं उनका गाया हुआ
एक गीत वारदात फिल्म से.
गीत के बोल:
देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हाँ तुम में है बात कोई औरों से हट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के
हाँ तुम में है बात कोई औरों से हट के
आज तुमसे मुलाकात हो गई
दिल में जो थी वही बात हो गई
किसी से दिल लगा लिया
हे हे हे हे हे हे
देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हाँ तुम में है बात कोई औरों से हट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
होता यही सभी का सपना
मिले कोई जो बन जाये अपना
होता यही सभी का सपना
मिले कोई जो बन जाये अपना
कहने को तो दुनिया है अपनी
तुम जो नहीं हो तो कुछ भी नहीं
नज़र में तुम समां गए
हे हे हे हे हे हे
देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हाँ तुम में है बात कोई औरों से हट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
न जाने है वो कौन सा नशा
बिना पिए मैं तो बहकने लगा
न जाने है वो कौन सा नशा
बिना पिए मैं तो बहकने लगा
हो गई भूल मुझे माफ करना
हाथ लग जाए तो भी चुप रहना
मैं होश में नहीं रहा
हे हे हे हे हे हे
देखा है मैंने तुम्हें फिर से पलट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हाँ तुम में है बात कोई औरों से हट के
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
आज तुमसे मुलाकात हो गई
दिल में जो थी वही बात हो गई
किसी से दिल लगा लिया
......................................................................
Dekha hai maine tumhen fir se-Wardat 1981
Artist: Mithun Chakraborty. Leena Das