Feb 14, 2017

किसको खबर थी-देवदास १९५५

सन १९५५ की फिल्म देवदास से एक गीत सुनते हैं. इसे
तलत महमूद ने गाया है. साहिर लुधियानवी के बोल हैं और
एस डी बर्मन का संगीत.




गीत के बोल:


किसको खबर थी किस को यक़ीं था
ऐसे भी दिन आयेंगे
हाय जीना भी मुशकिल होगा
और मरने भी न पायेंगे
हाय किस को खबर थी

हम जैसे बरबाद दिलों का
जीना क्या और मरना क्या
आज तेरी महफ़िल से उठे
कल दुनियाँ से उठ जायेंगे
हाय किस को खबर थी
.........................................................
Kisko khabar thi-Devdas 1955

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP