किसको खबर थी-देवदास १९५५
तलत महमूद ने गाया है. साहिर लुधियानवी के बोल हैं और
एस डी बर्मन का संगीत.
गीत के बोल:
किसको खबर थी किस को यक़ीं था
ऐसे भी दिन आयेंगे
हाय जीना भी मुशकिल होगा
और मरने भी न पायेंगे
हाय किस को खबर थी
हम जैसे बरबाद दिलों का
जीना क्या और मरना क्या
आज तेरी महफ़िल से उठे
कल दुनियाँ से उठ जायेंगे
हाय किस को खबर थी
.........................................................
Kisko khabar thi-Devdas 1955