Feb 27, 2017

वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया-मिस मैरी १९५७

फ़िल्मी कृष्ण भजनों में से कुछ बहुत मधुर हैं. राजेंद्र कृष्ण का
लिखा हुआ फिल्म मिस मैरी से एक भजन सुनते हैं लता और
रफ़ी के गाया हुआ. राजेंद्र कृष्ण के तो नाम में ही कृष्ण हैं.
उन्होंने कुछ भजन ऐसे लिखे हैं मानो उन्हें प्रेरणा किसी अदृश्य
शक्ति से मिल रही हो.

गीत पूर्ण होता है उसकी धुन तैयार होने के बाद.हेमंत कुमार इस
गीत के संगीतकार हैं. गीत जैमिनी गणेशन और जमुना पर
फिल्माया गया है. गीत की मूल धुन तेलुगु संगीतकार ने तैयार
की थी जिसे हेमंत कुमार द्वारा पुनः उपयोग में लाया गया.
एल वी प्रसाद ने इस फिल्म का निर्देशन किया जो कि मूल
तेलुगु फिल्म के निर्देशक भी रहे.



इस गीत का तेलुगु भाई फिल्म मिसअम्मा से, एन टी रामाराव
और जमुना पर फिल्माया गया. इसे पी सुशीला और घंटासला
ने गाया है.  खिडकी से झाँकने वाला शख्स हिंदी फिल्म में
किशोर कुमार है तो तेलुगु फिल्म में अक्किनेकी नागेश्वर राव
हैं, आज के नामचीन अभिनेता नागार्जुन के पिता. गीत लिखा
है पिंगली नागेन्द्र राव ने और संगीत है एस राजेश्वर राव का.





गीत के बोल:

वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
सब की आँखों का तारा
वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
सब की आँखों का तारा
मन ही मन क्यों जले राधिका
मोहन तो है सब का प्यारा
मन ही मन क्यों जले राधिका
मोहन तो है सब का प्यारा
वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
सब की आँखों का तारा

जमना तट पर नन्द का लाला
जब जब रास रचाये रे
जमना तट पर नन्द का लाला
जब जब रास रचाये रे
तन मन डोले कान्हा ऐसी
बंसी मधुर बजाये रे
सुध-बुध भूली खड़ी गोपियाँ
जाने कैसा जादू डारा

वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
सब की आँखों का तारा

रंग सलोना ऐसा जैसे
छाई हो घट सावन की
रंग सलोना ऐसा जैसे
छाई हो घट सावन की
ऐ री मैं तो हुई दीवानी
मनमोहन मनभावन की
तेरे कारण देख बाँवरे
छोड़ दिया मैंने जग सारा

वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
सब की आँखों का तारा
मन ही मन क्यों जले राधिका
मोहन तो है सब का प्यारा
वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
सब की आँखों का तारा
.....................................................................
Vrindavan ka Krishna Kanhaiya-Miss Mary 1957

Artists: Gemini Ganeshan, Jamuna

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP