Mar 8, 2017

ना जा रे मुझे छोड़ के-आज जा अर्जुन १९९०

फिल्म एक गीत के लिए तुरंत पहचानी जाती है-गोरी है कलाईयां.
उसके अलावा भी गीत हैं फिल्म में और आज हम आपको लता का
गाया दूसरा गीत सुनवा रहे हैं.

सितार की ध्वनि से गीत शुरू होता है मानो मदन मोहन का कोई
गीत शुरू हो रहा हो. बप्पी की अपनी एक दुनिया है और उनकी
ध्वनियों में एक अलग अनूठापन है जो बप्पी भक्त ही समझ सकते
हैं. बप्पी एक अलग युग के संगीतकार हैं अतः उनकी तुलना किसी
श्वेत श्याम के युग के संगीतकार से करना बेमानी सा है.


हर संगीतकार की तरह बप्पी ने भी लता मंगेशकर के लिए बेहतर
धुनें बनाईं. किशोर कुमार के लिए भी उन्होंने काफी सारे कर्णप्रिय
गीत बनाये. आपके दिमाग में अगर इस वाक्य को पढ़ कर दक्षिण
की जीतू-श्रीदेवी वाली फ़िल्में घुस आई हैं तो थोडा अपना नजरिया
बदलें.

प्रस्तुत गीत की धुन बढ़िया है और १९९० में लता के आये गीतों में
शायद कुछ बेहतर सुनाई देने वाला गीत है. अनजान ने इस गीत को
लिखा है. जया प्रदा की एक्टिंग इस गीत में बढ़िया है.

फिल्म प्यार का मौसम में एक गीत है-लता का गाया हुआ-ना जा
रे मेरे हमदम. उसमें भी नायक रूठ कर चला जा रहा है. वो पूरा
गीत पहाड़ी और वादियों में ही फिल्माया गया था. आशा पारेख उस
गीत में अभिनेत्री हैं.

फिल्म आज का अर्जुन में जया प्रदा हैं. फिल्म प्यार का मौसम में
नायक अकेला चला जा रहा था इस गीत में एक बच्चा एक्स्ट्रा है.
प्यार का मौसम में पंचम का संगीत है और गीत मजरूह के. एक 
पीढ़ी का अंतर है पूरा, सन १९७१ और सन १९९०.



गीत के बोल:

ना जा रे ना जा रे यूँ मुझे छोड़ के
ना जा रे ना जा रे यूँ मुझे छोड़ के
दिल मेरा तोड़ के
ना जा रे ना जा रे यूँ मुझे छोड़ के
ना जा रे ना जा रे

तुझसे बिछड के तेरे बिना तो जी न सकूंगी मैं
आएगा तू लौट के फिर तो फिर न मिलूंगी मैं
तुझसे बिछड के तेरे बिना तो जी न सकूंगी मैं
आएगा तू लौट के फिर तो फिर न मिलूंगी मैं
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
यूँ नज़र मोड के गम से दिल जोड़ के
ना जा रे ना जा रे यूँ मुझे छोड़ के
दिल मेरा तोड़ के
ना जा रे ना जा रे

सारी बहारें सारे नज़ारे साथ ही लेता जा
जाते जाते मुझको थोडा ज़हर ही देता जा
सारी बहारें सारे नज़ारे साथ ही लेता जा
जाते जाते मुझको थोडा ज़हर ही देता जा
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तुझको मेरी कसम ये कदम रोक ले
ना जा रे ना जा रे यूँ मुझे छोड़ के
दिल मेरा तोड़ के
ना जा रे ना जा रे यूँ मुझे छोड़ के
ना जा रे ना जा रे
......................................................................
Na ja re mujhe chhod ke-Aaj ka Arjun 1990

Artists: Jaya Prada, Amitabh Bachchan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP