Mar 5, 2017

आँखें हैं तेरी बड़ी बड़ी-चोर मचाये शोर २००२

किसी गीत में आँखों का जिक्र होना आम बात है मगर आँखों
के साइज़ के बार में कि बड़ी बड़ी हैं शायद मैंने पहले सुना नहीं
था इस गीत के पहले. बाकी चीज़ें बड़ी बड़ी तो देखी और महसूस
की थीं मगर इस गीत में गीतकार ने कुछ अलग अंदाज़ में
नायक नायिका को भावनाएं व्यक्त करने का मसाला मुहैया करा
दिया है. गौरतलब है जिस नायिका की आँखें ज्यादा बड़ी बड़ी
हैं-बिपाशा बासु उन पर नहीं, बल्कि शिल्पा शेट्टी पर इस गीत
के मुखड़े को फिल्माया गया है फिल्म में. गीत में थोड़ी देर बाद
दूसरी हीरोईन भी दिखती है. गाने में निकल, क्रोमियम पड़ी से
मतबल है लॉटरी निकल पड़ी.

देव कोहली का लिखा ये गीत हैं सन २००२ की चोर मचाये शोर से.
फिल्म में संगीत है अन्नू मलिक का और इस गीत को गाया है
उदित नारायण संग डिम्पल वर्मा ने.



गीत के बोल:

आँखें हैं तेरी बड़ी बड़ी
देखे मुझे तू खड़ी खड़ी
आँखें हैं तेरी बड़ी बड़ी
देखे मुझे तू खड़ी खड़ी
हो जब तूने आँख मारी
जब तूने आँख मारी
हो जब तूने आँख मारी
मैं समझा निकल पड़ी
निकल पड़ी निकल पड़ी

देख तुझे मैं मरी मरी
कहूँ मैं कैसे डरी डरी
देख तुझे मैं मरी मरी
कहूँ मैं कैसे डरी डरी
जब तूने आँख मारी
हो जब तूने आँख मारी
मैं समझी निकल पड़ी
निकल पड़ी निकल पड़ी

आँखों में तेरी कहानी थी
कब से मैं तेरी दीवानी थी
तू मिल गया तो सोचा है ये
तेरे लिए ही जवानी थी
धक धक धड़कता है दिल क्यूँ ये मेरा
तू ही बता दे सनम
पागल हुआ हूँ दीवाना मैं तेरा
खाता हूँ तेरी कसम
ये तूने मुझे क्या कहा
मैं पीछे तेरे पड़ी पड़ी
ये तूने मुझे क्या कहा
मैं पीछे तेरे पड़ी पड़ी
जब तूने आँख मारी
हो जब तूने आँख मारी
मैं समझी निकल पड़ी
निकल पड़ी निकल पड़ी

ओ मेरी बुलबुल आ सीने से लग जा
दिल तुझपे लट्टू है हँस के तू फँस जा
मुझको बता दे तुझे कब लगेगा
प्यार वाला मोहब्बत का चस्का
बातों ही बातों में दिल लेने वाले
तूने फंसा ही लिया
आँखों ही आँखों में ना जाने कब तूने
जादू चला ही दिया
कहता है देखो दिल मेरा
मैं छेड़ूं तुझे घड़ी घड़ी
कहता है देखो दिल मेरा
मैं छेड़ूं तुझे घड़ी घड़ी

जब तूने आँख मारी
हो जब तूने आँख मारी
मैं समझी निकल पड़ी
निकल पड़ी निकल पड़ी
निकल पड़ी निकल पड़ी
…………………………………………………………………….
Aankhen hain teri badi-Chor machaye shor 2002

Artists: Bobby Deol, Shilpa Shetty

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP